AIN NEWS 1: आपको भी ईद की राम-राम; सभी नमाज पढ़ने जा रहे मुस्लिम समाज के लोगों को इस तरह से मुबारकबाद देते हुए एक एसआई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस पूरे वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि रेलवे प्रोटक्शन फोर्स (आरपीएफ) का एक सब इंस्पेक्टर लोगो को ‘ईद की राम राम, जय हिंद जय भारत’ कहकर मुबारकबाद दे रहा है। सभी लोग इसे अलग-अलग नजरिए से भी देख रहे हैं। हालांकि, इस दौरान इस एसआई का दावा है कि उनका इरादा पूरी तरह से नेक था।सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ़ दिखता है कि सब इंस्पेक्टर एक के बाद एक कई लोगों से हाथ भी मिलते हैं। मुस्लिम समाज के लोग भी उन्हें ईद की मुबारकबाद देते हैं। एसआई इस दौरान सबसे हाथ मिलते हुए उन्हें भी जवाब में ईद की राम-राम करते हुए उन सभी को मुबारकबाद देते हैं। AIN NEWS 1ने जब इस वायरल वीडियो की कुछ पड़ताल की तो पता चला कि इस वीडियो में दिख रहे यह सब इंस्पेक्टर का नाम सुंदर महावर बताया गया हैं। इंस्टाग्राम पर अक्सर ही अपनी रील्स साझा करने वाले सुंदर से जब मिडिया द्वारा फोन पर बातचीत की गई। तो सुंदर ने इसकी पुष्टि की कि यह वीडियो उनका ही है और उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ही इसको रिकॉर्ड किया गया है। हाल में पंजाब के फिरोजपुर में पोस्टेड सुंदर महावर ने बताया कि उनकी चुनावी ड्यूटी के सिलसिल में वह उस समय बुलंदशहर में थे। वह मूल रूप से गुरुग्राम के ही पास पटौदी के रहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब ज्यादा वायरल किया जा रहा है। कुछ लोग इस विडियो की वजह से महावर को हिंदूवादी पुलिस अधिकारी के रूप में भी पेश कर रहे हैं।
#WATCH #Viral #Video| आपको ईद की राम-राम, जय हिंद, जय भारत… कहने वाले आरपीएफ SI सुंदर महावर का यह वीडियो काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है। एसआई का इसपर कहना है कि उनका उद्देश्य गंगा-जमुनी तहजीब को और ज्यादा बढ़ावा देना था। pic.twitter.com/WE5vqMC2CB
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) June 21, 2024
उन्होने बताया गंगा-जमुनी तहजीब को और ज्यादा बढ़ावा देना था उद्देश्य
इस पूरे वायरल हो रहे विडियो में एसआई सुंदर महावर ने मिडिया से बातचीत में बताया कि मुस्लिम समाज के लोगों ने उन्हें ईद की मुबारकबाद दी थी। उन्होंने भी इसके जवाब में ईद की राम-राम और जय हिंद-जय भारत कहा। महावर का इस पूरे प्रकरण में कहना है कि कुछ लोग इसे गलत नजरिए से भी पेश कर रहे हैं लेकिन उनका उद्देश्य पूरी तरह से अच्छा था। सब इंस्पेक्टर ने कहा कि इसमें , ‘मेरा उद्देश्य गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देना ही था। हम सब मिलकर देश में अपने-अपने धर्म का पालन करते हुए मेलजोल से रह सकते हैं।’ खुद को हिंदू-मुस्लिम एकता का ही पैरोकार बताते हुए सुंदर महावर ने कहा कि वह बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और सभी के धर्मों का पूरा सम्मान करते हैं।