AIN NEWS 1: जैसा कि आप सभी जानते है आजकल लोगों को केवल फेमस होने का एक बुखार चढ़ा है। और इसके लिए ही उन्हें सबसे आसान तरीका नाच गाना करके सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करना ही लगता है। लोगो पर ये फेम और नेम का बुखार इस कदर से चढ़ा है कि लोगों को इस बात की भी बिलकुल परवाह नहीं है कि वो इसके लिए क्या कर रहे हैं और कहां पर कर रहे हैं? ऐसे कई सारे उदाहरण आपने सोशल मीडिया पर आजतक देख ही लिया होगा। कोई यहां मेट्रो में डांस करता हुआ नजर आता है तो कोई चलती ट्रेन में ही डांस करता हुआ नजर आता है। कभी-कभी तो केवल वायरल होने के लिए ही कपल कई सारी गंदी हरकत करते हुए भी नजर आते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी को बीच सड़क पर ही डांस करते हुए देखा है?
जी हां ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है
यहां आपकों बता दें सोशल मीडिया वायरल एक्स (पहले ट्विटर) पर लड़की के डांस का वीडियो खूब ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि ट्रैफिक के रूकते ही यह लड़की बावली हो जाती है और सड़क पर ही डांस करने लगती है। इस वीडियो में अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ का गाना ‘ओ बावरिया’ बजते हुए भी सुनाई दे सकता है। लेकिन यह लड़की वरुण धवन के फिल्म ‘3D डांसर’ के गाने ‘हाय गर्मी’ के स्टेप सड़क पर ही करने लगती है। लोग इस बात पर लड़की का मजाक काफ़ी उड़ाने लगे।
जब लोगों ने उड़ाई इसकी खिल्ली
इस वीडियो को एक्स पर @desimojito नाम के पेज से ही शेयर किया गया है। वीडियो के साथ इसके कैप्शन में ‘इतना कॉन्फिडेंस’ लिखा है। इस डांस का वीडियो देखने के बाद इसपर एक यूजर ने लिखा- अच्छा तो इसी ने धरती में मार मारकर पानी निकाला था। दूसरे यूजर ने लिखा- हम इनके लिए ही देश और पर्यावरण को बचाने की बात करते हैं। एक और यूजर ने लिखा- इनके मां-बाप इन्हें कुछ कहते क्यों नहीं है?
यहां देखें वायरल वीडियो
Itna confidence 🤷🏻♂️😭😭 pic.twitter.com/aORupvsZmh
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) December 8, 2023