(देखें वीडियो)सोने की ईंट इतनी सारी वो भी कार की डिक्की में देख थम गए हरे कोट वाली लड़की के कदम, फिर…

0
778

AIN NEWS 1: जैसा कि आप जानते है पूरी दुनिया में ही एक तरफ ज्यादा से ज्यादा लोग पैसा कमाने के लिए दिन-रात मेहनत किया करते हैं, तो कुछ ऐसे भी लोगों होते है जिन्हे इसके लिए मेहनत करने की कोई जरुरत ही नहीं पड़ती. सोशल मीडिया पर आए दिन ही इस तरह के कई सारे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जिसमें लोग अपनी लग्जरी लाइफ की झलक को लोगो को दिखाते हैं. इनमें से किसी किसी अरबपति का घर नोटों की गड्डियों से ही भरा होता है, तो किसी की गाड़ी भी किसी खजाने से कम नहीं होती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स के कार की डिक्की में सोने की इतनी सारी ईंटें भरी हुई हैं. के फोन पर बात करती हुई हरे कोट वाली एक लड़की जब ये नजारा अपनी आंखो से देखती है तो उसके कदम एकदम से ही रुक जाते हैं.यकीन मानिए, ऐसा नजारा कोई भी व्यक्ति देखेगा तो वो हैरान होगा और सोचेगा कि काश मेरे पास भी इतनी सारी दौलत होती. वायरल हो रहे इस पूरे वीडियो को इंस्टाग्राम पर बोरिस बातिश्चेव (Boris Batischev) ने अपने एकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वो खुद भी नजर आ रहे हैं. यानी कि सोने की ईंटों से भरी ये कार बोरिस की ही बताई जा रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे बोरिस जब अपने लग्जरी कार की डिक्की को पीछे से खोलते हैं, तो उसमें सोने की कई सारी ईंटे भरी हुई नजर आ रही हैं. वहीं, उस समय उनके पास से गुजर रही हरे कोट वाली लड़की उस नजारे को देखकर काफ़ी ज्यादा हैरान है. इस दौरान बोरिस अपने हाथ में भी 3 गोल्ड ब्रिक्स उठा लेते हैं, लेकिन लड़की बस उन्हें रुककर निहारती हुई ही नजर आ रही है.इस लड़की का एक्सप्रेशन देख कर साफ साफ़ पता चलता है कि वो बिल्कुल ही हैरान है.

उसे शायद यह यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि कोई व्यक्ति इतनी सारी सोने की ईंट लेकर अपनी गाड़ी में घूमेगा. वो माथे पर हाथ रखकर उस नजारे को एक टक देखती रहती है. यहां हम आपको बता दें कि बोरिस सोशल मीडिया पर आए दिन ही इस तरह के वीडियो शेयर करते हैं, जो खूब ज्यादा वायरल भी होते हैं. एक अनुमान के मुताबिक बोरिस अपने एक ही इंस्टाग्राम पोस्ट से लगभग साढ़े 3 लाख रुपए तक कमाते हैं, इसके अलावा बाकी अन्य प्लेटफॉर्म की कमाई बिलकुल अलग है. हालांकि, उनके बिजनेस और नेटवर्थ की जानकारी पूरी उपलब्ध नहीं है. इस वीडियो के भी कुल 3 क्लिप्स शेयर किए, जिसे अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया.बोरिस को इंस्टाग्राम पर भी 5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इस वीडियो को लाखों लोगों ने शेयर और लाइक भी किया है, जबकि हजारों में इस पर कमेंट्स आए हैं.

पीएमओ में राष्ट्रीय सलाहकार के रूप में खुद को पेश कर पुणे के व्यापारी से 50 लाख की ठगी, मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here