देखे (Viral Video)जयमाला की स्टेज पर ही भिड़ गए दूल्हा-दुल्हन, आपस मे ही जमकर चले जूते-चप्पल, मारे चाटे, यह देख लोग बोले- 36 के 36 गुण मिल गए?

0
1095

AIN NEWS 1: जैसा कि आप जानते है शादियों के कई सारे अजब-गजब वीडियोज रोज़ ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. खासकर जिनमें जयमाला के दौरान के कई फनी वीडियोज की इंटरनेट पर अब भरमार है, लेकिन इन दिनों काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहे इस एक वीडियो को देखकर आपके भी होश उड़ ही जाएंगे और आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ये आज कल शादियों में हो क्या रहा है. शादी में अकसर बारातियों और घरातियों को लड़ते-झगड़ते तो शायद पहले आपने भी कई बार देखा होगा, लेकिन इस तरह से एक-दूसरे पर लात घूसे चलाते हुए दूल्हा और दुल्हन को यकीनन आपने कभी नहीं देखा होगा.

किसी शादी में इस तरह से कुश्ती

अनिता सुरेश शर्मा नाम की एक यूजर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. शादी के इस वीडियो में जयमाला की स्टेज पर ही एक दूसरे को माला पहनाने के बाद न जाने ऐसा आख़िर क्या होता है कि दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे पर ही झपटने लगते हैं और जमकर दोनो मारपीट करने लगते हैं. दूल्हे ने अपने हाथ में जूता निकाल रखा है, तो वहीं दुल्हन भी जमकर उसपर घूसे चलाती दिखती है. किसी तरह से घरवाले बीच बचाव कर उन्हें शांत करने की कोशिश भी करते हैं.

इनमे एक शेर तो दूसरा सवा शेर 

इस वायरल हो रहे वीडियो पर लोग जमकर अपने लाइक्स और कमेंट्स बरसा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए इस पर लिखा, ‘सभी 36 के 36 गुण मिल रहे हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘अच्छा है यहीं सभी गुण मिल गए, नहीं तो आगे मुश्किल होती.’ तीसरे ने लिखा, ‘एक शेर तो दूसरा सवा शेर.’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘रब ने बना दी जोड़ी.’

Morning News Brief : राजस्थान में लू से हफ्तेभर में 51 मौतें; राहुल बोले- मोदी बायोलॉजिकल नहीं, ऊपर से टपके; PM बोले- मैं गाली प्रूफ

 

1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here