देखे Trending Video: जब पर्स चोरी करते पकड़ा गया चोर तो बोला,अंकल मर जाऊंगा, गलती हो गई, लात घूसे खाते हुए चोर ने अंकल से यूं की विनती?

0
945

AIN NEWS 1 Trending Video: आज कल दिल्ली में मेट्रो ड्रामे का दूसरा नाम बन गया है. अक्सर दिल्ली में ऑफिस टाइम पर मेट्रो यात्रियों से पूरी तरह खचाखच भरी रहती है. ऐसे में कई लोग इस मौके का फायदा उठा कर कुछ लोगों का कीमती सामान भी चुरा लेते हैं. यहां हम आपको बता दें दिल्ली में जेब से पर्स और फोन चोरी होना एकदम आम बात ही है. लेकिन इसी तरह के एक चोर को मेट्रो की भीड़ से एक अंकल का पर्स चोरी करना बहुत ही महंगा पड़ गया, और इस चोर को लेने के देने ही पड़ गए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है.

मैट्रो ट्रेन में पर्स चुराते हुए धरा गया

यह वीडियो कश्मीरी गेट मेट्रो का बताया जा रहा है. जहां मेट्रो में सफर करते हुए एक अंकल का जेब में से पर्स मारने की चोर की कोशिश नाकाम गई. अंकल ने पर्स को चुराते हुए चोर को रंगे हाथों मैट्रो ट्रेन में ही धर लिया इसके बाद अंकल ने चोर पर लात और थप्पड़ों की मानो जैसे बारिश कर दी. इस अंकल ने आव देखा न ताव, चोर की गिरेबान पकड़कर लगे उस पर थप्पड़ बरसाने. ऐसा लग रहा था कि पूरे दिन भर की अपनी भड़ास आज अंकल चोर पर ही निकालने वाले हैं.

इस दौरान पांव पकड़कर माफी मांगने लगा यह चोर

लेकीन जैसे ही चोर को अहसास हुआ कि अब वो पूरी तरह से पकड़ा गया है वैसे ही यह चोर रोने धोने लगता है. लेकिन अंकल जी आज तबियत से ही इस चोर को कूटने के मूड में थे. जैसे ही एक तमाचा चोर के गाल पर पड़ा चोर उनके पैर पड़कर माफी मांगने लगा. लेकिन अंकल के सब्र की तो मानों अति हो गई थी. चोर कहता रहा माफ कर दो अब से मे ये नहीं करूंगा. मैं मर जाऊंगा अंकल जी, मुझे जाने दो. लेकिन अंकल ने भी अपना बैकपैक कंधो से उतार कर सह यात्री को दिया और तबियत से इस चोर पर हाथ साफ कर दिए.

देखें वीडियोवीडियो बनाते रहे लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here