सचिन तेंदुलकर आज भी कमाई में है सुपरहिट जाने कितनी है नेटवर्थ

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज 50 साल के हो गए है 

सचिन रमेश तेंडुलकर Sachin Tendulkar, जन्म: 24 अप्रैल 1973) क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ में माने जाते हैं।  

क्रिकेट की पिच पर धूम मचने वाले सचिन कमाई के मामले में भी सुपरहिट है

भले ही उन्होंने क्रिक्केट से सन्यास ले लिया है लेकिन फिर भी आज वो ब्रांड इंडोर्समेंट और कई अन्य जरियो से करोडो कमा रहे है

रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन की नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर है या लगभग 1436 करोड़ रूपये है 

सचिन Boost, Unacademy, Sunfeast, Adidas जैसी कई कंपनियों के अद्वेर्तिसेमेन्ट में नज़र आते है