AIN NEWS 1: एक बेहद ही कथित रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कथित तौर पर टीएमसी विधायक मदन मित्रा के ही करीबी सहयोगी जयंत सिंह को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के ही कमरहाटी में अपने गिरोह के साथ मे मिलकर डंडे से एक महिला पर बहुत ही बेरहमी से हमला करते हुए दिखाया गया है। इस 13 सेकंड के वीडियो में, सिंह को महिला को किसी छड़ी से पीटते हुए साफ़ देखा जा सकता है और उसके साथियों ने इस महिला को पकड़ भी रखा है। सिंह द्वारा एक महिला से इस तरह से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार की काफ़ी आलोचना की है।
Worrying trend in #WestBengal
Another horrific video emerges from Taltala club in Kamarhati showing Jayanta Singh, an associate of TMC MLA Madan Mitra thrashing a girl with his gang in a kangaroo court! pic.twitter.com/AIf8lnZLEh
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) July 8, 2024