Ainnews1: जुनमोनी राभा, जिन्होंने करीब एक महीने पहले अपने होने वाले पति क़ो ही जेल मे डाल दिया बेहद चर्चा मे रही . जुनमोनी राभा असम पुलिस की चर्चित सब इंस्पेक्टर हैं. जुनमोनी राभा ने धोखाधड़ी के आरोप में अपने ही मंगेतर को अरेस्ट कर जेल मे डाल दिया था . इसके बाद पूरे देश में वह सुर्ख़ियों में थीं और उनकी खूब तारीफ हुई थी, लेकिन अब जुनमोनी राभा के साथ हो गया खेल खुद मुश्किल में फंस गई हैं और असम पुलिस ने ही उनके अरेस्ट कर केस बना दिया है जुनमोनी राभा को धोखाधड़ी के आरोपों में ही अरेस्ट किया गया है. जुनमोनी राभा पर भी ऐसे ही आरोप लगा दिए गए हैं. हालांकि, महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने ऊपर लगे आरोपों का पुरजोर खंडन किया है.असम पुलिस ने कहा कि नागांव में तैनात सब इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा ने अपने मंगेतर राणा पोगाग के साथ मिलकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की और ज़ब पोल खुलने का नम्बर आया अपने ही मंगेतर को जेल भेज दिया. जबकि जुनमोनी राभा पर आरोप है कि उन्होंने अपने मंगेतर के साथ मिलकर उन्होंने भी कई लोगों को ठगने का काम किया. मंगेतर के किए गए ठगी के कामों की उन्हें पूरी जानकारी थी.मंगेतर राणा पोगाग खुद ही सब इंस्पेक्टर के खाते में ही ठगी के पैसे मंगाया करता था. कई खातों में लाखों रुपए आये जो उन्होंने मगवाये ठगी से राणा पोगाग अभी फिलहाल खुद ही जेल में है, जिसे जुनमोनी राभा ने ही अरेस्ट कर जेल भेजा था. ठगे गए लोगों का कहना है कि सब इंस्पेक्टर ने ही अपने मंगेतर से मिलवाया और उन्होंने सब इंस्पेक्टर की वजह से भरोसा किया. कई काम भी सब इंस्पेक्टर के कहने पर किए और वह ठगे गएजुनमोनी राभा ने धोखाधड़ी के आरोप में अपने ही मंगेतर को 5 मई को गिरफ्तार किया था. सब इंस्पेक्टर ने कहा कि सगाई के बाद पता चला कि जिससे वह शादी करने वाली थीं, वह धोखेबाज है और लोगों से रुपए वसूलता था. इसके बाद सब इंस्पेक्टर ने खुद ही अपने मंगेतर को पकड़ा था.
अजब गजब दुल्हन बनने से पहले अपने ही मंगेतर को भेजा था जेल, अब हुआ खेल खुद अरेस्ट हुई ये लेडी सिंघम
Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news