AIN NEWS 1: जान ले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एक बहुत ही नामी स्कूल के मालिक और शिक्षक के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चिपयाना बुजुर्ग के स्थित पंचशील कॉलोनी में इंडियन चिल्ड्रन एकेडमी नाम का एक काफ़ी बड़ा स्कूल है। वहा पर करीब 14 साल का आयुष दसवीं क्लास में ही पढ़ता है।
जाने क्या है यह पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक छपरौला स्थित शनिदेव एनक्लेव में शंकर दयाल गुप्ता अपने पूरे परिवार के साथ ही रहते हैं। उनका बेटा आयुष इस स्कूल में दसवीं क्लास में पढ़ता है। बीते बुधवार को आयुष गुप्ता स्कूल गया हुआ था। और प्यास लगने पर वह पानी पीने लगा। आरोप है कि तभी स्कूल टीचर कमलेश झा वहां पर पहुंचे और आयुष को उन्होने थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद आयुष को इतनी बुरी तरीके से पीटा गया कि उसके कान का पर्दा तक फट गया।
जाने स्कूल मालिक मुकेश शर्मा और टीचर कमलेश झा पर अब मुकदमा दर्ज
इस पीड़ित के परिजनों ने गंभीर हालत में इस छात्र को गाजियाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में ही एडमिट करवाया। शंकर दयाल का कहना है कि जब इस मामले में उन्होंने इंडियन चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल के मालिक मुकेश शर्मा से इस मामले की शिकायत की तो उन्होंने उनके साथ भी काफ़ी बदतमीजी करना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्होंने मजबूरी में बिसरख कोतवाली में स्कूल के मालिक मुकेश शर्मा और टीचर कमलेश झा के खिलाफ मे मुकदमा दर्ज करवाया है। इस घटना के बाद से ही यह छात्र काफ़ी बुरी तरीके से डरा हुआ है।