उत्तर प्रदेश राजनीति: अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष पल्लवी पटेल योगी सरकार को दिया अल्टीमेटम, 48 घंटे में, ‘बिना शर्त…’

0
707

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर से सियासी बयानबाजी काफ़ी ज्यादा तेज हो रही है. अब अपना दल कमेरावादी (Apna Dal Kamerawadi) की नेता और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने बीजेपी भी (BJP) सरकार को अपनी तरफ़ से अल्टीमेटम दिया है. सपा विधायक वाराणसी (Varanasi) में किसानों के मुद्दों को लेकर अब सरकार पर काफ़ी ज्यादा भड़की हुई हैं. ये पूरा मामला ट्रांसपोर्ट नगर योजना में किसानों की जमीन के अधिग्रहण का है.पल्लवी पटेल ने साफ़ साफ़ कहा, “आज वाराणसी में गुजराती गिरोह है और इस गिरोह का जो एजेंट है वहां का कमिश्नर बना हुआ बैठा है, वो वहां से किसानों को घर से निकाल-निकाल कर मार भी रहा है. महिलाओं का सर तक फोड़ रहा है और उनके घरों को जबरन तोड़ा जा रहा है. साथ ही किसानों की जमीन को हड़पने की पूरी कोशिश हो रही है. मैं यहां से प्रदेश सरकार और प्रदेश सरकार के मुखिया को बताना चाहती हूं.”

उन्होने सरकार को याद दिलाया कर्नाटक का हाल

सपा विधायक ने अपने अंदाज में आगे कहा, “किसी भी परिस्थिति में आप लोगों के सम्मान और स्वाभिमान से खिलवाड़ तो नहीं कर सकते हैं. आपको इस प्रदेश की जनता के साथ मे खड़ा रहना है. जो सदन में सरकार बने बैठे हैं वो ये नहीं भूलें कि इस देश में ही इन 25 करोड़ लोगों ने ही उन्हें इस प्रकार से अपनी वोट दे कर सरकार बनाया है. उनके हक और अधिकारों के साथ उनके सुरक्षा की गारंटी आपको देनी ही होगी.हालही में आपने कर्नाटक का हाल देखा है.”उन्होंने कहा, “वाराणसी के स्थानीय लोगों को मारा गया है. उनको अपमानित भी किया गया है और जेलों तक में ठूंसा गया है. मैं यहां सरकार को अब 48 घंटे का अल्टीमेटम देती हूं. अगर बिना शर्त और ससम्मान जिन किसानों को जेल में भेजा गया है, अगर उनको जल्दी नहीं छोड़ा गया तो केवल वाराणसी के नहीं पूरे पूर्वांचल के किसान और कमेरा समाज सड़कों पर उतरेगा.” इस दौरान उन्होंने विधानसभा भवन के बाहर प्रदर्शन भी किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here