Ainnews1.com: कैसे करे जतन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मेरठ के लोहियानगर में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान दुर्गंध न आए, इसलिए नगर निगम लोहियानगर में पांच लाख मीट्रिक टन कूड़े के पहाड़ पर अभी से गुड़, छाछ और केमिकल का ढाई हजार लीटर का घोल छिड़केगा।दरअसल, मुख्यमंत्री 25 या 26 अगस्त को मेरठ आ सकते हैं। सभी विभाग अपनी अपनी व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटे हैं। इस बीच नगर निगम अफसरों में लोहियानगर में कूडेे़ के विशाल पहाड़ को लेकर बेहद बेचैनी है। इस कचरे की वजह से हापुड़ रोड से गुजरने वालों को भी काफ़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।आसपास के इलाके में इससे वायु और जल दोनों ही लगातार प्रदूषित हो रहे हैं। यहां लगे कूड़ा निस्तारण प्लांट में रोज 600 टन कूड़े का ही निस्तारण अच्छे से हो पाता है जो शहर से निकलने वाले कचरे का करीब 50 फीसदी मात्र ही है।अब नगर निगम कूड़ा निस्तारण प्लांट संचालक निर्देश दिए हैं कि कचरे का ढेर हापुड़ रोड से न दिखाई दे इसके लिए और फाइबर शीट भी लगाई जाएं। वहीं 200 किलो छाछ, 100 किलो गुड़ और केमिकल का ढाई हजार लीटर घोल तैयार किया जाएगा।
आज से इस घोल का छिड़काव शुरू करा दिया जाएगा। नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह पूर्व में परखी गई कारगर विधि है।