Ainnews1: बांके बिहारी मंदिर की दूरी करीब पांच सौ मीटर है। मथुरा में ब्रज विकास परिषद बोर्ड की बैठक लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्राधिकरण एसीईओ मोनिका रानी और ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने हेरिटेज सिटी की गति से अवगत कराया।बता दें कि पहले प्राधिकरण ने कोल्डवैल बैंकर्स रिचर्ड एलिस (सीबीआरई) साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड से राया के नजदीक हेरिटेज सिटी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की गई ।इसमें करीब 16 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर हेरिटेज सिटी विकसित करने की योजना तैयार कर ली गई है, लेकिन बाद में ब्रज विकास परिषद ने पाया की यह योजना फिजिकल नहीं हो रही है।क्योंकि रास्ता काफी सकरा है, इससे भविष्य में काफी दिक्कत आ सकती है। इसलिए यह तय किया गया यमुना एक्सप्रेस-वे से बांके बिहारी मंदिर के लिए सौ मीटर चौड़ा और सात किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जायेगा ।यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि ग्रीन फील्ड और सीधे बांके बिहारी मंदिर के लिए यमुना नदी पर ब्रज विकास परिषद द्वारा बनाये जा रहे पुल से जुड़ेगा। इसके आगे करीब ढाई किमी मार्ग का निर्माण पहले ही ब्रज विकास परिषद करा दिया गया है। इसके अलावा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कांसेप्ट सुरू होगा है। साथ ही कथा वाचनालय केंद्र भी बनेंगे। जहां कोई भी जाकर भागवत कथा सुन सकेगा।यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पहले बांके बिहारी मंदिर और फिर द्वारकाधीश मंदिर से भी जोड़ा जाएगा।
खुशखबरी 15 मिनट में यमुना एक्सप्रेस वे से आप पहुंच सकेंगे वृंदावन,750 करोड़ की लागत से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा
Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news