Ainnews1.Com:- आपको बता दे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का अब निधन हो गया है. वो फेफड़ों मे संक्रमण की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं और गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में कुछ दिनों से भर्ती थी. पिछले किई दिनों से उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी और वो वेटिंलेटर पर थी. साधना गुप्ता का रविवार को अंतिम संस्कार भी किया जाना है . साधना गुप्ता, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की वैसे तो सौतेली मां थी.हम बताए दोनों के बीच कैसे संबंध थे. अखिलेश यादव की अपनी मां का नाम मालती देवी था. साल 2003 में जब उनकी मां का निधन दुर्भाग्य वस हुआ तो मुलायम सिंह ने साधना गुप्ता के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था और उन्हें अपनी पत्नी का दर्जा दिया . कहा जाता है कि पिता के इस फैसले से अखिलेश यादव बिल्कुल भी खुश नहीं थे. अक्सर इस तरह की बातें सामने आती रहीं कि अखिलेश और साधना गुप्ता के बीच संबंध कभी ठीक रहे हीं नहीं . ये बात अलग है कि दोनों ने कभी सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे के लिए कोई बयान भी नहीं दिया.साल 2017 में जब समाजवादी पार्टी में टूट की अटकले सामने आई थी तो अखिलेश के करीबियों ने इसके लिये साधना गुप्ता को परिवार तोड़ने का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इन सब बातों से बिलकुल इनकार किया था. उन्होंने कहा था कि जिन लोगों को लगता है कि मेरे और अखिलेश के रिश्ते खराब है तो उन्हें मैं बता दूं कि अखिलेश ने कभी मुझसे तेज आवाज में भी बात नहीं की. उन्होंने कहा कि वो अखिलेश यादव को कभी भी अपना सौतेला बेटा नहीं मानती हैं, उनके लिए अखिलेश ही उनके पहले और बड़े बेटे हैं. उन्होंने अखिलेश यादव और प्रतीक यादव को अपनी दोनों आंखे तक बताया था. इस इटंरव्यू में साधना गुप्ता ने कहा था कि अखिलेश अक्सर उनसे मिलने आते हीं रहते हैं
और 2017 की कलह के बाद तो उन्होंने और भी ज्यादा उनके पास आना जाना कर दिया था. वहीं दूसरी तरफ ये बात भी अपनी जगह सही है कि अखिलेश यादव और डिंपल यादव के किसी भी कार्यक्रम में वो सार्वजनिक तौर पर कभी भी दिखाई नहीं दीं. कहते हैं कि अखिलेश की नाराजगी की वजह से ही साधना गुप्ता हमेशा लखनऊ और मैनपुरी से दूर हीं रहती थीं.