देखे वीडियो कैसे पुलिस ने उखाड़ डाले पहलवानों के तंबू- टेंट, अब जंतर मंतर पर चल रहे आंदोलन पर बना सस्पेंस!

0
833

AIN NEWS 1: दिल्ली में आज नये संसद भवन का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। लेकिन इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक बहुत बड़ी कार्रवाई भी कर दी है। दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर के पास से लगे हुए अब पहलवानों के तंबू-टेंट उखाड़ डाले हैं। जिसके बाद से अब यह कहा जा रहा है कि पहलवानों का धरना प्रदर्शन अब खत्म होने की कगार पर है। जंतर- मंतर पर हुई इस पुलिसिया कार्रवाई का एक वीडियो भी सामने आया है वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि किस तरह से पुलिस ने पहलवानों के टेंट उखाड़ दिये हैं। वहां रखे उनके गद्दों को भी हटा दिया गया है और प्रदर्शन स्थल को वहा से पूरी तरह से खाली किया जा रहा है। जंतर-मंतर पर अफरातफरी के बीच पहलवानों और पुलिस अधिकारियों ने एक-दूसरे को धक्का मुक्की भी की और कहा यह भी जा रहा है कि विनेश फोगाट और उनकी बहन संगीता फोगाट ने वहा पर बैरिकेड तोड़ने की भी कोशिश की।

https://twitter.com/PTI_News/status/1662722061683544064?t=t9QMWYBPA0eDsmV2t8-M8g&s=19

पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को अपनी हिरासत में लिया और जबरदस्ती पकड़ कर बसों में बिठाया। कानून और व्यवस्था के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने मिडिया से कहा, “उन्हें कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करने के आरोप में ही हिरासत में लिया गया है। हम जांच के बाद कानूनी कार्रवाई करेंगे।” बहरहाल जंतर-मंतर से पहलवानों का तंबू-टेंट हटाने के बाद से अब पहलवानों के प्रदर्शन पर काफ़ी सस्पेंस बन गया है।23 अप्रैल से देश के शीर्ष पहलवानों में शुमार विनेश फोगाट, साक्षी मलकि और बजरंग पूनिया समेत कई और पहलवान भी लगातार जंतर-मंतर पर अपना प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे सभी पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की पुर जोर मांग कर रहे थे। अब तक के प्रदर्शन के दौरान पहलवानों ने पैदल मार्च से लेकर कैंडल मार्च तक वहा पर निकाला। लेकिन रविवार को पहलवान नई संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने पर अड़े हुए थे। हालांकि, पुलिस ने सुरक्षा कारणों की वजह से इस महापंचायत की उन्हे अनुमति ही नहीं दी थी। लेकीन जैसे ही जंतर-मंतर से पहलवान इस महिला महापंचायत के लिए कूच करने लगे तब पुलिस ने वहा उनपर कार्रवाई शुरू कर दी। कई पहलवानों को वहा पर पहले हिरासत में भी लिया गया। इसके बाद पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों के सभी तंबू-टेंट और बेड हटा दिये।विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित प्रदर्शनकारी पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करने के बाद ही उन्हे हिरासत में ले लिया गया। रविवार को लुटियंस दिल्ली इलाके में हजारों पुलिसकर्मियों को यहां तैनात किया गया था और कई जगह बेरिकेट लगाए गए। संसद भवन से ही करीब दो किलोमीटर दूर बैठकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा था। कि वे किसी भी कीमत पर नए संसद भवन के पास अपनी ‘महापंचायत’ ज़रूर करेंगे।

हालांकि पुलिस ने कहा कि किसी भी प्रदर्शनकारी को नए भवन की ओर किसी भी क़ीमत पर नहीं जाने दिया जाएगा क्योंकि इसके लिए उनके पास अनुमति नहीं है और पहलवानों को किसी भी ‘राष्ट्र-विरोधी गतिविधि’ में शामिल हम नहीं होने देंगे। कुल मिलाकर जंतर-मंतर पर हुए इस बवाल के बाद अब पहलवानों के धरनास्थल पर तंबू-टेंट नहीं रहे है । यह भी कहा जा रहा है कि अब पहलवान वापस लौट कर धरनास्थल पर भी नहीं जा पाएंगे क्योंकि उन्होंने धारा 144 का उल्लंघन किया है।

https://twitter.com/PTI_News/status/1662722061683544064?t=t9QMWYBPA0eDsmV2t8-M8g&s=19

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here