AIN NEWS 1: योग गुरु बाबा रामदेव ने सलमान खान पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि किंग खान का बेटा आर्यन भी ड्रग्स लेते पकड़ा गया था वो जेल भी गया। हालांकि उन्होंने आमिर खान को बेनेफिट ऑफ डाउट का लाभ दे दिया है और कहा है कि वो ड्रग्स लेता है या नहीं ये नहीं पता। उन्होंने पूरे बॉलीवुड को ड्रग्स की चपेट में बताया है और यहां तक कहा है कि फिल्म कलाकारों का तो भगवान ही मालिक है।
जिन्ना को बताया दारूबाज
बाबा रामदेव ने कहा कि इस्लाम शराब पीना हराम है। शराब पीने वालों को नापाक कहा जाता है। लेकिन जिन्ना दारू पीता था, वो मर गया..अच्छा हुआ।उन्होंन कहा कि इस्लाम में शराब को लेकर सख्ती है तो वहां बीड़ी-सिगरेट का नशा हावी हो गया है। रामदेव ने पूरे देश में सबसे पवित्र केवल आर्य समाज को बताया है जिसके अनुयायी किसी भी तरह का नशा नहीं करते।
सीएम योगी के साथ बाबा रामदेव आर्यवीर सम्मेलन में पहुंचे
मुरादाबाद में बाबा रामदेव ने आर्य समाजियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप ऋषियों के वंशज हैं। बाबा रामदेव आर्य समाज के मंच से देश को नशामुक्त करने का आह्वान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब इस्लाम में शराब पीने वाले को नापाक कहते हैं तो आप तो फिर भी ऋषियों के वशंज हैं। आप शराब, ड्रग्स, सिगरेट और दूसरा नशा क्यों नहीं छोड़ सकते। आर्यवीर दल के युवा देश में जहां भी रहें, वहां नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाएं।
दुनिया का सबसे खतरनाक देश है पाकिस्तान। जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऐसा क्यों कहा?
आर्यवीर सम्मेलन में बाबा रामदेव ने देश को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया
बाबा रामदेव ने नशे पर हमला करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। सबसे पहला वार उन्होंने बॉलीवुड पर किया। कहा- बड़े-बड़े फिल्म स्टार ड्रग्स ले रहे हैं। पूरी फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड नशे की गिरफ्त में है। उन्होंने 2 बार शाहरुख के बेटे आर्यन को सलमान खान का बेटा बोल दिया। फिर आसपास के लोगों ने उन्हें बताया तो उन्होंने गलती सुधारते हुए कहा कि सलमान नहीं शाहरुख का बेटा जेल गया था। इसके बाद रामदेव ने कहा कि शाहरुख का
बेटा ड्रग्स लेते पकड़ा गया और सलमान भी ड्रग्स लेता है।
मुरादाबाद में आर्यवीर सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे
बाबा रामदेव मुरादाबाद में सर्किट हाउस के पीछे स्थित बुद्धि विहार फेस टू में हुए आर्यवीर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- चुनाव आते ही कुछ राजनीतिक दल समाज को जातियों और पंथों में बांटने का प्रयास शुरू कर देते हैं। पिछड़े, दलित, आदिवासी, मुसलमान का गठजोड़ बनाने का प्रयास होता है लेकिन ये अपने मकसद में कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि केवल आर्य समाज है जो किसी तरह का भेदभाव नहीं करता है। यहां सभी जातियां बराबर हैं। आर्य समाज देश को जातिमुक्त और समानतायुक्त बनाने की दिशा में प्रयासरत है। आर्य समाज लोगों को आचरण और चरित्र से लेकर हर तरह
की दिव्यता प्रदान कर रहा है।
ओवैसी की पार्टी के यूपी अध्यक्ष #ShaukatAli ने ‘हिंदुओं’ को कहा
– तुम जैसे कीड़े मकोड़े हमें धमकी दे रहे हो..हमने 832 साल हुकूमत की है। तुम बादशाह के सामने जी हुज़ूर करते थे।
– हमने तुम्हारी बहन को मल्लिका हिंदुस्तान बनाया।
– हिंदू एक शादी करता है और 3 रखैल रखता है।#ainnews1 pic.twitter.com/3UuzjprLDF— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) October 16, 2022
बाबा रामदेव ने कहा- नशामुक्ति आत्म अनुशासन से ही होगी
बाबा रामदेव ने कहा- बदलाव शासन से नहीं बल्कि आत्म अनुशासन से आएगा। ये आत्म अनुशासन आर्य समाज सिखाता है। योग गुरु ने गुजरात और बिहार की मिसाल देते हुए कहा कि शराबबंदी से नशा मुक्ति मुमकिन नहीं है। बिहार और गुजरात में शराब बंदी के बावजूद लोग शराब पी रहे हैं। नशामुक्ति आत्म अनुशासन से ही आ सकती है। मैंने कुंभ में साधुओं की चिलम भी छुड़वाई है। मैं साधुओं से कहता हूं कि आपने तमाम व्यसन और सांसारिक मोह माया भी छोड़ दी तो फिर चिलम क्यों नहीं छोड़ देते।