AIN NEWS 1: ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 3 में पुलिस और बदमाशों के बीच काफ़ी मुठभेड़ हुई. गोली लगने से एक बदमाश घायल भी हो गया. जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि यह बदमाश बेहद ही शातिर किस्म का लुटेरा है, जो बंधक बनाकर कार लूटने की अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस को इसकी काफी लम्बे समय से तलाश थी.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान मोटरसाइकिल से एक शख्स आता दिखा. पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर ही फायर कर दिया. पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग हुई और एक गोली उसके पैर में लगी. जिसमें वो घायल होकर जमीन पर ही गिर पड़ा और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने जब शिनाख्त की तो पता चला कि यह वांछित बदमाश आदिब है. पुलिस को पूछताछ में आबिद ने बताया कि बीते 20 अक्टूबर को उसने अपने साथी सचिन आर साहिल के साथ मिलेनियम स्कूल के पास बंधक बनाकर एक शख्स से उसकी कार लूटी थी. पुलिस ने इस मामले में सचिन और साहिल को बीते 28 अक्टूबर को ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं गुरुवार रात हुई मुठभेड़ के बाद आबिद भी पुलिस की गिरफ्त में अब आ गया. इसके पास से पुलिस को मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है.
https://www.facebook.com/100578435979932/posts/174381301932978/?sfnsn=wiwspmo&extid=a&mibextid=RUbZ1f
इस मामले पर एडिशनल डीसीपी साद मियां ने बताया कि इस शातिर बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर बंधक बनाकर कार लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने उसके दो साथियों को अब से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. यह बदमाश उस मामले मे वांछित था इसे इलाज के लिए बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.