Ainnews1.Com : देश में कई शहरों के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल की किल्लत की खबरें ज़ब से सामने आईं. गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कमी देखने को मिली भी थी इससे संबंधित कई खबरें भी सुनने मे आई थी. लेकिन इस पर केंद्र सरकार अब इस पर बेहद गंभीर होती नजर आ रही है. हाल ही में पेट्रोल और डीजल में आई किल्लत से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लें लिया है. केंद्र सरकार ने सभी रीटेल आउटलेट्स के लिए Universal Service Obligation को शक्ति से लागू करने का फैसला किया है.
सरकार ने अपने फैसले में ये भी कहा है कि ये रिमोट एरिया मे भी लागू किया जाएगा. आपको बता दें कि अभी तक ये प्रोसेस केवल उत्तर पूर्व में ही लागू थी लेकिन इसका पूरा विस्तार किया जाएगा और इसे देश के दूसरे हिस्सों में भी लागू किया जल्द किया जाएगा
सरकार की ओर से दी गई नई जानकारी के मुताबिक, अब सभी रीटेल आउटलेट चाहे वो पीएसयू हों या निजी कंपनियों के उन्हें सरकार के इस नियम को मानना पड़ेगा . मतलब ये हुआ कि कंपनियां अब सरकार की ओर से तय नियम को मानने के लिए बाध्य होंगी.