1.हिंदुओं की बहन जोधाबाई से मुगल बादशाह ने निकाह किया
2.भाजपा कमजोर पड़ने पर हिंदू-मुस्लिम मुद्दे उठाती है
3.ज्ञानवापी मस्जिद पर कोर्ट का फैसला सभी को मानना होगा
AIN NEWS 1: संभल में एक सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष
शौकत अली ने कहा है कि मुस्लिमों ने 832 साल हिंदुस्तान पर हुकूमत की है और उस वक्त हिंदू हमारे बादशाह के सामने हाथ जोड़कर जीहुजूरी किया करते थे। यूपी में सियासी दांव आजमा रही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के हिंदुओं पर आए इस विवादित बयान से एक बार फिर हिंदू मुस्लिम की राजनीति का माहौल गरमा गया है। शौकत अली ने अपने बयान से बीजेपी पर हमला बोला है। शौकत ने कहा कि बीजेपी भूल गई है कि मुसलमानों ने इस मुल्क पर 832 साल राज किया है। हमारे बादशाह के सामने हिंदू हाथ जोड़कर जीहुजूरी करते रहे। प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने यहां तक कहा कि हमने तुम्हारी बहन जोधाबाई से शादी कर मलिका ए हिंदुस्तान बनाया था। हमारे बादशाह अकबर ने जोधाबाई से शादी कर सेक्युलरिज्म की बड़ी मिसाल भी पेश की थी।
आज की 50 बड़ी खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें और सब्सक्राइब करना ना भूले आपके अपने चैनल को।
कमजोर होती ही बीजेपी उठाती है हिंदू-मुस्लिमों के मद्दे?
शौकत अली संभल में AIMIM की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। शौकत अली ने जनसभा में बहुसंख्यक समाज और बीजेपी के खिलाफ जी भरकर जहर उगला और बीजेपी पर कई आरोप लगाए। शौकत अली ने कहा की बीजेपी जब भी कमजोर पड़ने लगती है तो मुस्लिमों के निकाह, तीन तलाक, मदरसों की जांच और ज्ञानवापी जैसे मुद्दे ले आती है।
ज्ञानवापी मामले पर कोर्ट का फैसला मंजूर
AIMIM नेता शौकत अली ने ज्ञानवापी केस में कोर्ट के फैसले पर भी अपनी राय जाहिर की। शौकत अली ने कहा कि अदालत ने जो फैसला दिया है वो सभी को मानना होगा। देश संविधान से चलेगा बीजेपी की मर्जी से नहीं। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के हक के लिए हमारी संवैधानिक लड़ाई जारी रहेगी।