Ainnews1.com: बताते चले सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव अब काफ़ी हताश निराश दिखाई देते हैं, उन्होने संयुक्त किसान मोर्चा के समन्वय समिति से इस्तीफा भी दे दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह किसानों के समूह के सैनिक बने रहेंगे। रविवार को गुरुद्वारा रकाबगंज में एसकेएम ने उनके त्यागपत्र को सार्वजनिक कर दिया गया।अपने पत्र में यादव ने कहा कि किसान आंदोलन के अलावा अन्य आंदोलनों के संपर्क में रहने के कारण एसकेएम समन्वय समिति की जिम्मेदारी से न्याय करना अब संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जय किसान आंदोलन के अध्यक्ष अविक साह उनके स्थान पर अब इस जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे। बता दें कि पिछले साल किसान आंदोलन के दौरान 40 किसानों की संस्था का गठन हुआ था।