राजस्थान चुनाव: बीजेपी के दिग्गजों की पहली लिस्ट में हैं ये 40 नाम! पार्टी के आधिकारिक ऐलान से पहले वायरल हुई नई सूची!

0
412

AIN NEWS 1 जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए इस बार बीजेपी में प्रत्याशियों की सूची पर मंथन अपने निर्णायक मोड़ पर है। पिछले दिनों ही जयपुर दौरे पर आए हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी प्रत्याशियों के नामों पर पूरा फीडबैक लिया था। और अब इसे लगभग अंतिम रूप देकर जारी करना ही शेष है। संभावित प्रत्याशियों के नामों की सूची पिछले कुछ दिनों से ही सोशल मीडिया पर वायरल है। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसे 40 नाम सामने आ रहे हैं जिसे लेकर भी यह माना जा रहा है कि प्रत्याशियों की पहली सूची में ये सभी 40 नाम पार्टी की ओर से तय कर लिए गए हैं। इस मामले में कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पार्टी की ओर से जिन्हें भी टिकट दिया जाना तय हुआ है। उन्हें कॉल करके बता भी दिया गया है कि आप अपनी तैयारी में जुट जाएं।

वायरल लिस्ट में बीजेपी की जो सूची उसमे ये 40 नाम बताए जा रहे है 

प्रियंका चौधरी – बाड़मेर

हमीर सिंह भायल – सिवानारमेश खींची – कठूमर

महेन्द्र जाटव – वैर

कृष्णेन्द्र कौर दीपा – नदबई

रितु – बयाना

पब्बाराम – फलोदी

ताराचंद सारस्वत – डूंगरगढ़

सिद्धि कुमारी – बीकानेर ईस्ट

भजन लाल शर्मा – भरतपुरजयदीप बियानी – श्रीगंगानगर

संजीव बेनीवाल – भादरा

अभिनेष महर्षि – रतनगढ़

संतोष मेघवाल – सुजानगढ़संतोष बावरी – अनूपगढ़

सुभाष महरिया – लक्ष्मणगढ

श्रवण चौधरी – सीकर

विक्रम जाखल – नवलगढबबलू चौधरी – झुंझुनूं

हंसराज पटेल – कोटपूतली

भागचंद – बांदीकुई

जयराम जाटव – अलवर ग्रामीणडॉ. किरोड़ीलाल मीणा – सवाई माधोपुर

हिम्मत सिंह झाला – वल्लभनगर

मिथलेश या शत्रु – केकड़ी

प्रह्लाद सराफ – सरदार शहरनिर्मल कुमावत – फुलेरा

गजानंद कुमावत – दांतारामगढ़

राजकुमारी जाटव – हिंडौन

देवी सिंह – बानसूर

जरसीराम – रेवदर

समाराम गरासिया – पिंडवाड़ा

कल्पना देवी – लाडपुरा

लादूराम पितलिया – सहाड़ापुष्पेन्द्र सिंह – बाली

के. के. बिश्नोई – गुढामलानी

नारायण देवल – रानीवाड़ा

बन्नाराम – सांचौर

जोराराम कुमावत – सुमेरपुर

डॉ. शैलेष या सुभाष सिंह -डीग कुम्हेर

(नोट: नेताओं की इसी सूची और इमें शमिल नामों की प्रमाणितकता की AIN NEWS 1 पुष्टि नहीं करता चुके यह वायरल सूची है।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here