रामनगरी अयोध्या में आज रात 12:48 बजे से 14 कोसी परिक्रमा शुरू हो रही है। परिक्रमा बुधवार की रात 10:33 बजे समाप्त होगी।

रामनगरी अयोध्या में आज रात 12:48 बजे से 14 कोसी परिक्रमा शुरू हो रही है। परिक्रमा बुधवार की रात 10:33 बजे समाप्त होगी। इसको देखते हुए...

0
483

AIN NEWS 1: बता दें रामनगरी अयोध्या में आज रात 12:48 बजे से 14 कोसी परिक्रमा शुरू हो रही है। परिक्रमा बुधवार की रात 10:33 बजे समाप्त होगी। इसको देखते हुए मंगलवार दोपहर 12 बजे से अयोध्या की सीमा में भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह रोक दी जाएगी। रात 8 बजे से परिक्रमा मार्ग पर कोई भी वाहन नहीं चलने दिया जायेगा। परिक्रमा मार्ग की ओर जाने वालों रास्ते भी सभी वाहनों के लिए बंद रहेंगे। रूट डायवर्जन परिक्रमा के समापन तक ही लागू रहेगा।रात 8 बजे के बाद से परिक्रमा मार्ग की ओर आने वाले शहर के सभी रास्ते बंद कर दिए जाएंगे।

दोपहर से मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर की एंट्री पर रोक

लखनऊ की ओर से गोरखपुर, बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, कर्नेलगंज, उतरौला, हुमरियागंज से गोरखपुर की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
गोंडा, बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर लखनऊ, बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहनों को गोंडा या मनकापुर से ही रोक कर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए बाराबंकी, लखनऊ की ओर जाने दिया जाएगा।
प्रयागराज, सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से ही कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर की ओर भेजा जाएगा।
अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहनों का अंबेडकरनगर से टांडा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ भेजा जाएगा।
रायबरेली, अमेठी की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहनों को अमेठी से ही सुल्तानपुर, कटका, महरुआ, अंबेडकरनगर, टांडा, कलवारी पुल होते हुए गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
आजमगढ़, अंबेडकरनगर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को अंबेडकरनगर से महरुआ कटका, सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
यह डायवर्जन व्यवस्था सरकारी वाहन, एंबुलेंस, श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर भारी वाहनों को डायवर्जन किया जाएगा।

14 कोसी परिक्रमा के दौरान अयोध्या के अंदर वाहनों का डायवर्जन

अंबेडकरनगर, गोसाईंगंज से अयोध्या शहर आने वाले भारी वाहनों को गोसाईंगंज तिराहे से भीटी चौराहा से पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड होकर जाएंगे।
टांडा माया बाजार से आने वाले सभी प्रकार के वाहन को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पूराकलन्दर होकर सुल्तानपुर रोड पर जायेगें।
देवकाली बाईपास से दर्शननगर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों की एंट्री बैन रहेगी।
अग्रसेन चौराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों की एंट्री बैन रहेगी।
मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों की एंट्री बैन रहेगी।
सहादतगंज बूथ नं. 1 से सहादतगंज हनुमानगढ़ी और रोडवेज की तरफ सभी प्रकार के वाहनों की एंट्री बैन रहेगी।

चौदह कोसी परिक्रमा के दौरान पार्किंग यहां होगी
गोरखपुर, बस्ती, गोंडा से आने वाले रामभक्तों के वाहनों की पार्किंग

नया रोडवेज हाई-वे (भारी वाहन)
साकेत पुल के बाएं साहनी (चार पहिया वाहन)
बैकुण्ठ धाम के दाएं और बाएं खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
बैकुण्ठ धाम के दाएं और बाएं खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
दिल्ली सेवा संस्थान का खाली मैदान सरयू नदी पार बस्ती की तरफ (भारी वाहन/चार पहिया)

सचिन जायसवाल का खाली मैदान सरयू नदी पार बस्ती की तरफ (भारी वाहन/चार पहिया)
लखनऊ से आने वाले रामभक्तों के वाहनों की पार्किंग

विवेक सृष्टि के सामने (चार पहिया)
रामकथा कुन्ज का खाली मैदान (चार पहिया)
रामकथा कुन्ज के सामने खाली मैदान (चार पहिया)
चौरसिया रेस्टोरेन्ट के बगल मे खाली मैदान (चार पहिया)
मल्टीलेबल पार्किंग बालुघाट बैरियर के बगल (दो पहिया)
अंबेडकरनगर, टांडा से आने वाले रामभक्तों के वाहनों की पार्किंग

यस पेपर मील के एस. निजी औद्योगिक प्रशिक्षण स्कूल सामने विद्यालय का खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
कुढाकेशवपुर प्लांट के बगल खाली मैदान (दो पहिया)
सुल्तानपुर से आने वाले रामभक्तों के वाहनों की पार्किंग

डाभासेमर स्टेडियम में (भारी वाहन/चार पहिया)
एयरपोर्ट का खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
रायबरेली से आने वाले रामभक्तों के वाहनों की पार्किंग

गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज का खाली मैदान (चार पहिया)
लखनऊ, बाराबंकी से आने वाले रामभक्तों के वाहनों की पार्किंग

पॉलिटेक्निक स्कूल का खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
जयपुरिया स्कूल के सामने खाली मैदान (चार पहिया)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here