Ainnews1.com नई दिल्ली: बताते चले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी में रहने वाले एक शख्स को कथित रूप से ‘सर तन से जुदा’ करने की भयानक धमकी मिली. यह शख्स खुद को कई हिन्दू संगठनों से जुड़ा हुआ बताता है. उसने इस संबंध में केएन काटजू थाने में एफआईआर तक दर्ज कराई है.दिल्ली पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, रोहणी के सेक्टर 16 स्थित इस शख्स के घर के दरबाजे पर टंगे फल-फूल के थैले में 1 सितंबर को दो जिन्दा कारतूस और उर्दू तथा हिन्दी में लिखी एक-एक चिट्ठी रखी हुई मिली थी. चिट्ठी में लिखा गया था, ‘अगर तुमने अपनी शिकायतें वापस नहीं लीं तो तेरी बेटी और पत्नी तक को उठा लिया जाएगा और तेरा सन तन से जुदा भी कर दिया जाएगा.’पीड़ित की इस FIR के मुताबिक, वह पहले से ही कई हिन्दू संगठनों से जुड़ा हुआ है
और उनके धरने तथा विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा अक्सर लेता रहता है. उसने कई मुस्लिम संगठनों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज करवा रखे हैं. शख़्स का दावा है कि उसने कई मुस्लिम मौलानाओं के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है और कोर्ट तक गया है. वह बताता है कि उसे पहले भी धमकी मिलती रही है. हालांकि इस ताज़ा धमकी से वह कुछ भयभीत है.जाहिर तौर पर राजस्थान की घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने बिना कोताही बरतते हुए इस शख्स को अभी सुरक्षा प्रदान की है. रोहणी जिला पुलिस ने फिलहाल तफ्तीश भी कर रही है कि आखिर यह धमकी भरा खत और कारतूस रखने वाले लोग थे कौन . अब देखना यह होगा की तफ्तीश में क्या कुछ निकलता है.