Ainnews1.Com | राज चौधरी
जैसा की माननीय मुख्यमंत्री व महंत
आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी
ने आदेश दिया था कि समस्त कांवडियों पर
पुष्प वर्षा की जाए एवं जगह जगहों पर उनके
लिये भोजन तथा चिकित्सा के प्रबंध किए
जाएं व कांवडियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए।
उसी को ध्यान में रखते हुए आज मुरादनगर में
हिन्दू युवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती
मधु सुनेजा जी ने कांवड शिविर पर हरिद्वार से
जल भरकर लाते हुए कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा
कर उनका सम्मान किया। अध्यक्ष महोदया ने
अपने हाथों से कांवडियों को भोजन कराया
तथा उनकी सेवा की। अध्यक्ष महोदया जी
आज प्रातःकाल से ही हिन्दू युवा वाहिनी की
पूरी टीम के साथ कांवडियों की सेवा में लगी
हुई थी ।