Ainnews1.com : मध्य प्रदेश के श्योपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र से पति पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. यह वारदात सुनकर आपका दिल भी दहल उठेगा. आप सोचने पर भी मजबूर हो जांएगे कि कोई इस हद तक भी गिर सकता है. एक महिला के साथ उसके खुद के ही पति ने ऐसी घिनौनी हरकत की है कि सुनकर आपका भी खून खौल जाएगा. वही पत्नी जिसके साथ उसने जीने मरने की कसमें भी खाई जाती हैं ।आज उसी के साथ हैवानियत की सारी हदे ही पार कर दी हैं.
नशे का बहुत ही आदि था पति
सेन छात्रावास के पास रहने वाला एक आदमी नशे का बहुत ज्यादा आदि था. वह हर तरह के नशे करता है जिसमें ज़्यादा वह डोडा चूरा का नशा करता है. नशे की वजह से उसकी पत्नी बहुत ही ज्यादा परेशान रहती थी. वह ज़बरदस्ती घर से पैसे भी छीन कर ले जाया करता था. बीवी ना जाने कैसे-कैसे घर का गुज़ारा किया करती थी. वह पाई पाई जोड़कर घर में खाने का इंतज़ाम किया करती थी लेकिन नशे की लत का आदि पति अलग अलग तरह के नशे करता था जिसके लिए वह पैसे को कभी चुराकर, कभी छीनकर तो कभी पीटकर ले जाया करता था. इसी वजह से घर में अकसर लड़ाई ही होती रहती थी.
प्राइवेट पार्ट में डाल दी फैवीक्विक
ऐसे ही एक दिन नशे के लिए पति पैसों कि लिए अपनी पत्मी से लड़ रहा था. दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई लेकिन इस बार मामला लड़ाई-झगड़े से काफी आगे हैवानियत पर उतर आया. नशेड़ी पति ने अपनी बीवी के हाथ पैर बांधकर उसके प्राइवेट पार्ट में चिपकाने वाला पदार्थ फैवीक्विक डाल दिया. जिसके बाद पत्नी चीखती रही चिल्लाती रही लेकिन हैवान पति ने उसकी एक भी नहीं सुनी. दर्द से तड़पती महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.