अंजू और नसरुल्लाह की प्रेम कहानी में नया ट्विस्ट! क्या अंजू को तलाक देगा नसरुल्लाह?

0
514

Table of Contents

अंजू और नसरुल्लाह की प्रेम कहानी में नया ट्विस्ट! क्या अंजू को तलाक देगा नसरुल्लाह?

इन दिनों सोशल मीडिया पर दो महिला काफी ज्यादा चर्चा में है एक तरफ पाकिस्तान की सीमा हैदर जो अपने प्रेम के खातीर भारत आ गई वही दूसरी तरफ भारत की अजूं अपने प्यार के लिए पाकिस्तान चली गई. वही अब फेसबुक वाले प्यार से मिलने के व लिए पाकिस्तान गई अंजू की मुश्किलें बढ़ गई है।
 क्यों बढ़ गई अंजू की मुश्किले
दरअसल बता दे कि अंजू को फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तान का नसरुल्लाह से प्यार हो गया था. अंजू आपने प्यार के खातीर पाकिस्तान पहुचं गई. अजूं को पाकिस्तान मे पैसा और घर तो मिला रहा है लेकिन प्यार मिलना मुश्किल है. अब पाकिस्तान में अंजू की दिन पर दिन मुश्किलें बढ़ने से वह काफी परेशान बताई जा रही है
बता दे कि पाकिस्तान के लोगों अंजू का विरोध कर रही है पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि अजूं अच्छी लड़की नही है जब वो औरत आपने बच्चो और अपने पति की नही हुई तो क्या ये नसरुल्ला की होगी. अजूं  भारत में अपने पति को बिना तलाक दिए ही पाकिस्तान आ गई और यहां शादी भी कर ली. इस्लाम में दूसरी शादी तब होती है जब पहली पत्नी को तलाक दे दिया हो. इस सब बातों को लेकर पाकिस्तान में काफी बवाल मच रहा है. लोगों का कहना है कि अंजू ने बिना तलाक लिए शादी करके इस्लामी कानूनों का मजाक उड़ाया है. नसरुल्लाह को भी अंजू से शादी नहीं करनी चाहिए जिसको लेकर पाकिस्तान के काफी संगठन इन दोनों का विरोध कर रहे हैं. इसी दौरान अजूं और नसरुल्ला में नया मोड़ दिख रहा है सूत्रों के अनुसार ये बताया जा रहा है कि अंजू और नसरुल्लाह जल्द अलग हो सकते हैं. बता कि अंजू से नसरुल्लाह का परिवार खुश नहीं है इसलिए परिवार ने दोनों की शादी से मना कर दिया है. औऱ वही नसरुल्ला की शादी चचेरी बहन से होगी
क्या नसरुल्ला पहले से शादीशुदा था
सूत्रों के मुताबिक बता जा रहा हे कि नसरुल्लाह की शादी बचपन में ही उसकी चचेरी  बहन से तय कर दी गई थी. यही कारण है कि अंजू के साथ निकाह के दौरान नसरुल्लाह के परिवार से कोई नहीं था. और नसरुल्लाह और अजूं की शादी दोस्तों ने कराई थी. खैबर के इलाकों में आमतौर पर बच्चों की शादी बचपन में ही तय कर दी जाती है. अपनी चचेरी बहन से पहले ही नसरुल्लाह ने अंजू से शादी कर ली, जिसके बाद विवाद बढ़ता हुआ दिख रहा है. जिस लड़की से शादी तय थी उसका परिवार नसरुल्लाह के घर पहुंचा है और अब इस मामले में आगे क्या करना है इस पर मीटिंग होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here