अखिलेश यादव ने लगाया भाजपा पर आरोप ! कहा जिस अधिकारी ने दंगा होने से रोका, उसे सरकार ने हटा दिया।

0
373

Table of Contents

अखिलेश यादव ने लगाया भाजपा पर आरोप ! कहा जिस अधिकारी ने दंगा होने से रोका, उसे सरकार ने हटा दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था एक दम खराब है। भाजपा बस नारे बड़े से बड़े लगाती है और उन नारो को पूरा नही कर पाती है आज तक किसी भी तरह का भाजपा ने काम नही किया है आपको बता दे कि बरेली में कांवड़ियो पर के ऊपर लाठीचार्ज के बाद (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी का तबादला चर्चा में बना हुआ है । इसी के ऊपर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रभाकर चौधरी के तबादला को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है, बरेली में भाजपा के लोग दगां करना चाहते है. साथ यादव ने कहा कि जिस अधिकारी ने दंगा होने से रोका उसके खिलाफ सरकार ने  कार्रवाई कर दी। उन्होने कानून व्यवस्था को लेकर भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा, उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो कानून व्यवस्था की बात करता है, उसे भ्रष्ट भाजपा सरकार बर्खास्त कर देती है साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सिर्फ बातों से ही नारे देती है और नारे देने के बाद उन नारो पर काम नही करती है बता दे कि 2024 मे लोकसभा का चुनाव होने वाला है इस पर अखिलेश का कहा है कि इंडिया गठबंधन भाजपा के एनडीए गठबंधन को हराएगा।
आपको बता दी कि अखिलेश यादव ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जिसमें सभी धर्म के लोग रहते है भारत की पहचान ही सामाजिक भाईचारा, हिन्दू-मुस्लिम एकता से है. हमारे देश की पहचान गंगा-जमुनी की तजीब से है । उन्होने कहा कि भाजपा बस नकारात्मक राजनीति कर रही है।, भाजपा ने विकास रोक दिया है, दिन पर दिन मंहगाई आसमान छु रही है टमाटर 200 रुपये किलो हो चुका है, भाजपा ने जनता से किये वादों को आज तक पूरा नहीं किया. इनका हर वादा जुमला निकला , महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी चरम पर है, वही डीजल-पेट्रोल, गैस, घरेलू गैस सिलेंडर आसमान पर है
अखिलेश यादव ने मणिपुर हिस्सा पर भी निशाना साधा
अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुऐ कहा कि हमारे देश की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि आऐ दिन  यहा पर लड़कियो के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है साथ ही इन्होने कहा कि आज के समय मे कोई कल्पना कर सकता है कि बेटियों को निर्वस्त्र घुमाया जाएगा औऱ सरकार चुप है देख रही है सरकार के मुहं से एक बात नहीं निकल रही है इस हिस्सा को लेकर, सरकार मणिपुर घटना को छुपा रही है, ताकि दुनिया की बदनामी ना हो
बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा कि मणिपुर में जो कुछ भी हुआ है वह सरकार के इशारे पर हो रहा है. भाजपा सरकार बस लोगो को धोका दे रही है और अबकि बार देश की दो तिहाई जनता भाजपा के खिलाफ है और 2024 के लोकसभा चुनाव में सामाजवादी पार्टी इड़िया गठबंधन में शामिल दलों को साथ लेकर भाजपा को हरायेगी और जनता को सारी समस्या से मुक्त कराऐगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here