AIN NEWS 1 : अगर आप अपने पुराने टीवी को चलाकर काफ़ी परेशान हो चुके हैं तो अब आपको नया स्मार्ट टीवी खरीदने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप पुराने वाले टीवी को ही अपना स्मार्ट टीवी बना सकते हैं, इसके लिए आपको अब ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए एक इसका एक तगड़ा डिवाइस लेकर आए हैं जो आपके नॉर्मल टीवी को ही अब स्मार्ट टीवी में बदल सकता है.
UK: जमकर पी शराब फिर खाई वियाग्रा, जोश में खो दिया होश तो हो गया ये हादसा
फायर स्टिक
जिस डिवाइस की हम बात कर रहे थे उसका नाम फायर स्टिक ही है. यह आपके नॉर्मल टीवी के पिछले हिस्से में ही कनेक्ट हो जाता है. इसके साथ ही आपको इसका एक रिमोट कंट्रोल भी दिया जाता है. इस फायर स्टिक का आकार काफी छोटा होता है और यह आपकी मुट्ठी में भी फिट हो सकता है. इसकी बदौलत आप अपने साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी में घर बैठे कन्वर्ट कर सकते हैं.
गाजियाबाद में 6 साल की मासूम से डिजिटल रेप। मां से बोली बच्ची, पड़ोस वाले अंकल ने की गंदी हरकत। https://t.co/AILgonWqlE
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) October 30, 2022
बता दें ये कैसे करता है काम
अगर आप इसे इस्तेमाल करना नहीं जानते हो तो हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल एक बार फायर स्टिक को स्मार्ट टीवी के पिछले हिस्से में कनेक्ट कर दिया जाए तो आप इसे रिमोट की मदद से ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको प्रीइंस्टॉल्ड एप्स देखने को मिल जाते हैं जिनपर आप वीडियो भी देख सकते हैं साथ ही गेम भी खेल सकते हैं. आपको बस रिमोट की मदद से फायर स्टिक को एक्सेस करना है और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से आप इस पर सभी वीडियो देख सकते हैं. मार्केट में इसकी कीमत ₹500 से लेकर ₹3000 के बीच है.
(यह ख़बर आपने पढ़ी देश की टॉप 10 हिंदी वेबसाइट पर हमारे साथ जुड़ने के लिऐ धन्यवाद)