AIN NEWS 1: बता दें बिहार के छपरा में मारुति मानस मंदिर के प्रधान सचिव प्रोफेसर रणंजय सिंह को प्रवचन देते समय अचानक आया हार्ट अटैक और उनकी चली गई जान। आनन-फानन में तभी प्रोफेसर रणंजय सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। कुछ ही देर में उनके निधन की खबर फैल गई। प्रवचन करते हुए अचानक मौत आने से हर कोई बेहद हैरान है। वे मंदिर में प्रवचन सभा कर ही रहे थे। माइक पर बोलते हुए मंच पर उनकी सांसें अचानक अटक गईं और अगले ही पल उनकी जान भी चली गई। इसका अब एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है।रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना शनिवार शाम की है। प्रोफेसर रणंजय सिंह शहर के एक जाने-माने शख्सियत थे। वे हनुमान जयंती समारोह के सचिव भी रहे। इसके अलावा मारुति मानस मंदिर के प्रधान सचिव थे। शाम में वे मंदिर परिसर में ही प्रवचन कर रहे थे। मंच से श्रोताओं को संबोधित करने के दौरान ही अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया। और हाथ में माइक पकड़े हुए रणंजय सिंह अचानक मंच पर गिर गए।
बिहार के छपरा में मारुति मानस मंदिर के प्रधान सचिव प्रोफेसर रणंजय सिंह को प्रवचन देते समय अचानक आया हार्ट अटैक और चली गई जान…. #Ainnews1 #AINNEWS1#ainnews1 #ain #AIN pic.twitter.com/FwmY7c5RHx
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) October 23, 2022
वहां मौजूद लोगों को एकबारगी तो कुछ समझ ही नहीं आया। आनन-फानन में प्रोफेसर रणंजय सिंह को लोगो द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। कुछ देर में ही उनके निधन की खबर फैल गई। प्रवचन करते हुए अचानक मौत आने से हर कोई बहुत हैरान है। प्रोफेसर रणंजय सिंह जाने-माने शिक्षाविद और धार्मिक-सामाजिक शख्सियत थे। उनकी उम्र करीब 80 साल थी।