अजब गजब एक ऐसा गांव जहां घर-घर में है हवाई जहाज, लोगो को ऑफिस जाना हो या फिर रेस्टोरेंट, प्लेन पर पर उड़कर जाते हैं लोग!

0
866

AIN NEWS 1: आजकल हर किसी के घर में या तो गाड़ी या फिर बाइक होती ही है. कहीं भी जाना हो, वे गाड़ीया बाईक निकालकर चल पड़ते हैं. लेकीन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं, जहां लोगों के पास गाड़ी नहीं, बल्के हवाई जहाज रहता है. और उनके लिए ये उतना ही सामान्य है, जितना हमारे लिए गाड़ियां. दफ्तर जाने से लेकर परिवार के साथ खाना खाने जाने के लिए भी ये लोग उन्ही हवाई जहाज का ही इस्तेमाल रेगुलर करते हैं.यह आपको बहुत अजीब लग रहा होगा लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में ऐसा गांव सच में मौजूद है, जहां पर हर किसी के घर के सामने ही एक एयरक्राफ्ट कार की तरह ही खड़ा रहता है. और इन्हें कहीं भी जाना हो, गाड़ी की तरह सीधा प्लेन से ही निकल पड़ते है. ये गांव चर्चा में तब आया, जब इससे जुड़े हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. यहां की सड़कों की चौड़ाई देखकर आपको रनवे जैसी फीलिंग आएगी.

जाने गाड़ियों की तरह पार्क किए जाते हैं हवाई जहाज

कैलिफोर्निया में कैमरन एयर पार्क नाम की है ये जगह, आम गावों से यह बिलकुल अलग है. यहां काफ़ी चौड़ी-चौड़ी सड़कें बनी हैं, ताकि इनका इस्तेमाल रनवे की तरह आराम से हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए किया जा सके. इस गांव के हर घर के बाहर गैराजी तरह ही हैंगर भी बने हुए हैं, जहां वे अपने एयरक्राफ्ट को आसानी से खड़ा करते हैं. लोगों को कहीं भी जाना होता है, वे हवाई जहाज से ही जाते हैं. दिलचस्प बात ये भी है कि यहां रहने वाले ज्यादातर लोग ही पायलट हैं और अपने एयरक्राफ्ट को वे खुद से ही उड़ाते हैं. ये एक तरह की फ्लाई इन कम्युनिटी है, जहां शनिवार की सुबह इकट्ठा होकर लोग साथ में ही लोकल एयरपोर्ट तक जाते हैं.

जाने अमेरिका में हैं सैकड़ों एयर पार्क

एक अनुमान के मुताबिक अमेरिका में ऐसे 610 एयर पार्क हैं, जहां घर-घर में एक प्लेन मौजूद है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जो एयरफील्ड बने थे, उन्हें बदला नहीं गया और उन्हें यहां रेसिडेंशियल एयर पार्क बना दिया गया. यहां अधिकतर रिटायर्ड मिलिट्री पायलट रहते हैं. 1946 के दौरान अमेरिका में कुल 4 लाख पायलट थे, जिन्होंने इन एयर पार्क्स में रहना शुरू किया. Cameron Park साल 1963 में बना था और यहां कुल 124 घर हैं. यहां सड़कों के नाम भी एयरक्राफ्ट्स के नाम पर ही रखे गए हैं और स्ट्रीट साइन भी एयरक्राफ्ट फ्रेंडली ही बनाए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here