( यह खबर सुनिए )
ALL INDIA NEWS 1 : बताते चले जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की निर्माणाधीन साइट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ के क्रिस्टोफ लमैन ने मुख्यमंत्री को एक प्रेजेंटेशन दिया था जिसमे। क्रिस्टोफ ने हिंदी में ‘4000 वर्गमीटर’ बोल दिया। यह सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलखिलाकर हंस पड़े। उनके साथ मौजूद लोग और खुद क्रिस्टोफ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। योगी आदित्यनाथ ने साइट पर काम कर रहे कर्मचारियों और मजदूरों से भी एक एक कर बातचीत की। मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर काम कर रहे लोग बहुत खुश हुए।क्रिस्टोफ लमैन ने सीएम को प्रेजेंटेशन दिया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने जेवर में निर्माणाधीन विश्व के चौथे और देश के सबसे बड़े निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दौरा भी किया। मुख्यमंत्री ने निर्माण कर रही कम्पनी से वहां कहा, “हवाईअड्डे का निर्माण और ज्यादा तेज करें। वक्त से पहले ही काम पूरा करना है। मशीनें और कर्मचारियों की संख्या और बढ़ाई जाए।” इस दौरान यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) के सीईओ क्रिस्टोफ लमैन ने निर्माणाधीन रनवे के साथ ही अन्य निर्माण कार्यों की तकनीकी जानकारी भी दी है।काम की रफ्तार और तेज करने का आदेश भी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट साइट पर अधिकारियों की पूरी टीम के साथ बैठक भी की है। निर्माण से जुड़े एक-एक विषय पर चर्चा की है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निर्धारित समय 2024 तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा करना ही है। मशीनों और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएं। इतने मानव संसाधन और मशीनों से काम वक्त पर पूरा नहीं हो पायेगा । काम की रफ्तार और तेज की जाए।” इस दौरान वाईआईएपीएल के सीईओ क्रिस्टोफ लमैन ने प्रेजेंटेशन भी दिया है।मुख्यमंत्री के साथ यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह, नागरिक उड्डयन निदेशालय के डायरेक्टर कुमार हर्ष, ग्रेटर नोएडा के सीईओ सुरेन्द्र कुमार सिंह और अधिकारीगण मौजूद रहे।