Saturday, November 23, 2024

अजब गजब रेस्त्रां में खाना देर तक खाता रहा शख्स, और देना पड़ा 10 हजार का जुर्माना!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: बता दें अक्‍सर कहा जाता है कि भोजन आराम से और स्‍वाद लेकर ही खाना चाहिए. लेकिन, एक शख्‍स को कुछ ज्यादा ही आराम से खाना खाना काफ़ी ज्यादा भारी पड़ गया. असल में वह एक रेस्त्रां में गया था और पास में अपनी कार पार्क की थी. लेकिन वह 90 मिनट से अधिक समय तक वह वहां रह गया.

और उस पर पार्किंग कंपनी ने 10 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका है. दरअसल- शख्‍स ने मैक्‍डोनाल्‍ड के जिस रेस्‍टोरेंट में बैठकर फूड आइटम खाया, वहां मैक्‍डोनाल्‍ड के ग्राहक नियमत: केवल 90 मिनट ही अपना वाहन रोक सकते हैं. लेकिन इस शख्‍स ने पार्किंग की तय टाइम लिमिट को क्रॉस कर दिया.

इस शख्‍स को जब चालान मिला तो वह खुद भी काफ़ी हैरान नजर आया. यह मामला ब्रिटेन में शापोर मेफटाह के साथ घटित हुआ. शापोर ने कार को कैंब्रिज में न्‍यू मार्केट रोड पर स्थित मैक्‍डोनाल्‍ड रेस्‍टोरेंट के बाहर ही खड़ा किया था. मैक्‍डोनाल्‍ड रेस्‍टोरेंट में वह अपने बड़े भाई का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान उन्‍होंने रेस्‍टोरेंट से अपने लिए कुछ फूड आइटम ऑर्डर कर दिया. जिस जगह शापोर ने कार पार्किंग में लगाई, उस जगह मैक्‍डोनाल्‍ड्स ग्राहक नियमत: 90 मिनट ही अपना वाहन वहा खड़ा कर सकते हैं. यूके पार्किंग कंट्रोल ने दावा किया कि शापोर ने टाइम लिमिट को पार कर दिया. इसके बाद उनके पते पर निजी पार्किंग कंपनी ने 10 हजार रुपए के दो पेनल्‍टी नोटिस भेज दिए.

दावा है कि शापोर 4 और 6 जनवरी को शाम के समय रेस्‍टोरेंट के बाहर गए थे. Cambridgeshire Live से बात करते हुए शापोर बेहद गुस्‍से में नजर आए. उन्‍होंने कहा कि मैक्‍डोनाल्‍ड के बाहर रुककर अब तक की सबसे ज्‍यादा जुर्माना राशि उन्‍होंने ही दी है. रेस्‍टोरेंट के अंदर ऐसा कोई दिशा-निर्देश नहीं था कि कोई व्‍यक्ति 90 मिनट ही अंदर रुक सकता है.

शापोर को जुर्माना की राशि के बारे में पता चला तो वह वापस मैक्‍डोनाल्‍ड गए और घटनाक्रम के बारे में बताया. लेकिन, रेस्‍टोरेंट ने इस मामले में अपना पल्‍ला पूरी तरह से झाड़ लिया.

जाने क्‍यों है 90 मिनट पार्किंग का नियम

इस मामले को लेकर ‘यूके पार्किंग कंट्रोल’ ने बताया कि रेस्‍टोरेंट के बाहर रुकने को लेकर समय तय किया गया है ताकि अन्‍य लोगों को भी वहां पार्किंग मिल सके. ‘यूके पार्किंग कंट्रोल’ ने शापोर के उस दावे को भी खारिज कर दिया कि उचित दिशा-निर्देश नहीं लगे थे, संस्‍था की ओर से कहा गया कि कई जगह ऐसे ‘साइन-बोर्ड’ लगाए गए हैं. अगर ग्राहक को लगता है कि उनसे जबरन ज्‍यादा पैसे वसूले गए हैं तो वह इस मामले में पार्किंग कंपनी के खिलाफ अपील कर सकते हैं.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads