Sunday, December 22, 2024

अजब गज़ब: आज हम आपको बताते हैं बाज और चील में आखिर क्या अंतर है?

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: बता दें पक्षियों की एक अपनी दुनियां होती हैं और ये दुनिया भी बड़ी कमाल की होती है. ये आसमान में उड़ते हुए पक्षी हमेशा ही लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे पक्षी भी हैं जो दूर से ही पहचान में नहीं आ पाते हैं. इनमें से एक चील और बाज भी हैं. आइए आज हम जानते हैं कि दोनों में आखिर क्या अंतर होता है और हम कैसे दोनों की पहचान आखिर कर कैसे सकते हैं. और दोनों ही क्या खाते हैं और दोनों कैसे उड़ते हैं यह भी हम जानते हैं.दरअसल, इन दोनों में सबसे पहला जो खास अंतर है वह यह है कि चील बाज के मुकाबले आकार में कुछ बड़े होते हैं. चील के पंखों का फैलाव भी बाज के मुकाबले में ज्यादा होता है. जबकि बाज के पंखों का फैलाव छोटा लेकिन कुछ घुमावदार होता है. एक और अंतर यह भी होता है कि चील बाज के मुकाबले में ज्यादा ताकतवर होते हैं.दोनों के रंगों की बात करें तो इनमे भी अंतर होता है. बाज का रंग ऊपर से लाल, पीला और नीचे कुछ सफेद होता है. जबकि चीन गोल्डन ब्लैक ग्रे या भूरे रंग का ही होता है. अब रही चोंच की बात, बाज की चोंच काले रंग की ही होती है. जबकि चील की पीली या सफेद कलर की ही होती है. अगर दोनों के शिकार की बात करें तो बाज कई बार तो खरगोश, चूहा, या अन्य ऐसे जानवर को खाता है जबकि चील छोटे स्तनधारी जीव जैसे सांप और मछली को ही पकड़कर खाते हैं.

इसके अलावा कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स में अन्य कुछ बेसिक अंतर भी बताए गए हैं. बाज एक शिकारी पक्षी होता है, जो कि अपने वजन और आकार के लिए ही जाना जाता है. यह अपनी काफ़ी तेज रफ्तार और अपनी नजर के लिए भी बहुत मशहूर है. इसकी नजर इतनी तेज होती है कि यह 4 से 8 मीटर तक बिलकुल साफ़ देख सकता है.दूसरी तरफ चील अपना शिकार खुद नहीं करते, बल्कि यह दूसरी पक्षियों का खाना ही छीनकर खाते हैं. यही वजह है यह अक्सर दूसरे पक्षियों का पीछा करते हुए पाए जाते हैं, जिससे कि उन पक्षियों से उनका खाना छीनकर खाया जा सके.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads