Ainnews1.Com नई दिल्ली :आपको बताते चले दिल्ली में प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। वहीं सर्दियों में तो ये समस्या और भी ज्यादा होती है। ऐसे में दिल्ली सरकार भी प्रदूषण को कम करने के अपने अथक प्रयास कर रही है और साथ ही इसके लिए कई और नियमों को भी बनाया जा रहा है। वहीं अब दिल्ली सरकार ने हरियाणा से भी वायु प्रदूषण कम करने की गुहार लगा दी है।
दिल्ली सरकार का मानना है कि प्रदूषण बढ़ाने में राजधानी के पड़ोसी राज्य हरियाणा का भी बड़ा हाथ है।ऐसे में अब हरियाणा से गुहार लगाई गई है कि 1 अक्टूबर से सिर्फ BS-VI वाले वाहनों को ही दिल्ली में आने की अनुमति दें ऐसा करने से दिल्ली में काफी हद तक प्रदूषण पर लगाम लगायी जा सकती है । इसके लिए कई योजना भी बनाई जा रही है। माना जा रहा है कि यदि हरियाणा सरकार भी ये अपना योगदान देती है तो दिल्ली में प्रदूषण को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकेगा।दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सर्दियों में पराली जलाने जैसी गतिविधियों के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण हर बार ज्यादा बढ़ जाता है। वहीं अब दिल्ली ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए एक खत भी लिखा गया है जिसमें हरियाणा सरकार से दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने में योगदान देने की माँग के साथ गुहार लगाई है।