Ainnews1.Com :- आपको बताते चले गर्मियों में AC-कूलर की सबसे ज्यादा जरूरत सभी क़ो पड़ती है. गर्मी आते ही इनकी कीमत भी काफ़ी बढ़ जाती हैं. कई लोग ज्यादा कीमत होने की वजह से AC नहीं खरीद भी नहीं पाते हैं.खरीद भी लेते हैं तो बाद में आने वाला बेहद ज्यादा बिजली का बिल भी परेशान करता है. अगर आप भी बढ़ते बिजली के बिल से है परेशान तो आपकी इस टेंशन को हम खत्म किये देते हैं. आज हम आपकी इस समस्या का इलाज लेकर आए हैं. मार्केट में AC-कूलर की छुट्टी करने एक चादर आ गई हैं, बेड पर बिछते ही यह ठंडी हवा देने लगती है.इसको Cooling Gel Mettress कहा जाता है.
यह ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों जगह बेहद आसानी से उपलब्ध है. इस मैट्रेस को Amazon से तो काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत वैसे तो कुल 1500 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 699 रुपये में भी यह उपलब्ध है. चादर पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है.आप सोच रहे होंगे कि यह चादर ठंडी हवा कैसे दे सकती है? बता दें, इसमें जेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. सॉकेट में लगाते ही यह मिनटों में चादर को जैल ठंडा कर देता है. यह वाब्रेट भी नहीं करती है और साइलेंट काम करती है.ध्यान रखें कि चादर गंदी होने पर सूखे कपड़े से ही साफ करना पड़ेगा. अगर आपने गीले कपड़े का इस्तेमाल किया तो चादर खराब हो सकती है और ठंडी हवा आपको नहीं दे पाएगी . इसलिए सूखे कपड़े का ही इस्तेमाल साफ करने के लिए किया करें.इस चादर का इस्तेमाल ज्यादातर गर्मियों में ही किया जाता है. लेकिन अगर आपको ज्यादा गर्मी लगती है और पंखा ऑन करके सोते हैं तो यह चादर आपके काम की हो सकती है. चादर इतनी ठंडक देती है कि हो सकता है आपको रजाई की जरूरत भी पड़ जाए.