AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश उमेश पाल मर्डर केस का एक आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद अगले दो घंटे में प्रयागराज पहुंच जाएगा। और उसे वहां नैनी जेल में ही रखने की सभी तैयारियां अब तक पूरी कर ली गई हैं। उसके बाद मंगलवार को यानी 28 मार्च को उसे प्रयागराज के स्पेशल MP / MLA कोर्ट में भी पेश किया जाएगा। अतीक के काफिले के साथ ही उसकी बहन और वकील भी साथ ही चल रहे हैं।
बता दें इससे पहले 26 मार्च को सुबह ही यूपी STF के अफसर और 30 हथियारबंद जवान अहमदाबाद पहुंचे थे और शाम 4 बजे तक गुजरात पुलिस से वो अतीक की कस्टडी की पूरी प्रक्रिया कर ली थी। और बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 5 बजकर 44 मिनट पर अतीक को जेल गेट से बाहर लाया गया और फौरन ही उसे उस वैन में बैठा दिया गया जिससे उसे ले कर आया जा रहा है।
जाने इस दौरान मीडिया से हुई बातचीत में उसने कहा कि
‘यूपी STF मेरी हत्या कर देगी।’
ज्ञात हो STF का काफिला अब तक लगभग 21 घंटे यानी रविवार शाम 6 बजे से सोमवार दोपहर 3 बजे तक ही करीब 1200 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है। प्रयागराज का सफर अभी भी 100 किलोमीटर और है। STF का काफिला अहमदाबाद से राजस्थान के उदयपुर-कोटा होते हुए मध्य प्रदेश में शिवपुरी के रास्ते ही उत्तर प्रदेश में दाखिल हुआ हैं । यह टीम इस दौरान कुल 7 जगह पर रुकी।इससे पहले काफिला एमपी में शिवपुरी के पास ही रुका था। और जब अतीक वैन से उतर रहा था, तब ही उससे एक पत्रकार द्वारा पूछा गया कि क्या आपको डर लग रहा है? तो गैंगस्टर बोला- किस बात का डर।