AINNEWS.COM : IRCTC द्वारा देश की पहली ऐसी प्रइवेट ट्रेन चलाई गई है जो देश से विदेशी धरती तक जाएगी. आज शाम दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली भारत गौरव टूरिस्ट नामक ये ट्रेन यात्रियों को ‘श्री रामायण यात्रा’ के दर्शन कराएगी.
कुल 600 सीटों वाली इस ट्रेन में 90% यानी 533 यात्रियों की बुकिंग अभी तक हो चुकी है. 14 कोच वाली इस ट्रेन के डिब्बों को लखनऊ के आलमबाग वर्कशॉप में ही तैयार किया गया है. डिब्बों के अंदर की साज सज्जा का बेहद विशेष ख्याल रखा गया है.
भारत गौरव ट्रेन के डिब्बों की बाहरी दीवारों पर देश के विभिन्न सांस्कृतिक पहलुओं को भी दर्शाते हुए सारनाथ स्तूप, सांची स्तूप, महाबोधि मंदिर,मध्यकालीन जयपुर का हवा महल, कुंभलगढ़ का विशाल किला,हम्पी का विशाल रथ और ब्रिटिश कालीन इंडिया गेट के बेहद खूबसूरत चित्र बने हुए हैं.
ट्रेनों को किराए पर देने के लिए रेलवे मंत्रालय द्वारा शुरू की गई भारत गौरव नामक इस नई योजना के तहत चलाई जाने वाली पहली ट्रेन भारत और नेपाल को भी आपस में जोड़ेगी. ये ट्रेन नेपाल के जनकपुर तक का पूरा सफर तय करेगी. 3rd AC गौरव भारत ट्रेन 8 राज्यों के लिए 8000 किमी का सुहाना सफर तय करेगी. 18 दिन और 17 रात का सफर करने वाली इस ट्रेन में पेंट्री कार की पूरी व्यवस्था होगी, जिसमें पर्यटकों के लिए ताजा भोजन हर समय बनेगा. ट्रेन सीसीटीवी कैमरे से पूरी तरह लैस होगी. सुरक्षा के लिए पर्याप्त गार्ड भी मौजूद रहेंगे. ट्रेन के अलावा विभिन्न शहरों में रुकने के लिए एसी होटल के में कमरों की व्यवस्था होगी. ट्रेन से बाहर खाना होटल, रेस्त्रां और बैंक्वेट में खाना और लोकल ट्रांसपोर्ट भी उपलब्ध कराया जाएगा.18 दिनों के टूर पैकेज में यात्रियों को भगवान श्रीराम से जुड़े हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक स्थलों का पूरा भ्रमण और दर्शन कराया जाएगा. यह ट्रेन नेपाल के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश राज्यों से होकर भी गुजरेगी.इसके साथ ही यह ट्रेन भगवान श्रीराम से संबंधित सभी 12 प्रमुख शहरों, अयोध्या, बक्सर,जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक,हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्रांचल से होकर गुजरेगी और नेपाल के जनकपुर जाएगी. बता दें कि इस ट्रेन की टिकट 62370/- रुपए निर्धारित की गई है.