ग़ज़िआबाद 20 जुलाई 2023 को ग़ज़िआबाद जनपद से उत्तर प्रदेश शूटिंग चैंपियनशिप जो कि करनी सिंह शूटिंग रेंज में 20 जुलाई को आयोजित की गई अनिल कौशिक ने सेन्टर फायर 25 मीटर सीनियर मास्टर 60+ में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीत कर एक नया इतिहास रच दिया, जुडो के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अनिल कौशिक पिछले 47 बर्षो से खेल जगत में विभिन्न इतिहास रचते हुए अब प्रदेश की शूटिंग टीम में स्थान प्राप्त कर लिया है अनिल कौशिक की जीत पर जनपद के अंश अनिल कौशिक, सुनील शुक्ला, दीप शिखा कश्यप, सतेंदर कुमार ( अर्जुन अवार्डी) , अभिषेक शर्मा, तुषार, सचिन त्यागी, राज कुमार, नरेंद्र सिंह, राजीव मुंडेलवाल, संदीप श्रीवास्तव, तरुण शर्मा, श्री अमित गुप्ता , अलका, भागवत प्रसाद गुप्ता, कर्नल संदीप मित्तल, आशीष, श्री प्यारे लाल जाटव, आदि ने बधाई दी और भविष्य के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की