AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी गठबंधन के कई दल अब काफ़ी नाराज चल रहे हैं. सबसे पहले अपना दल कमेरावादी यानी पल्लवी पटेल की पार्टी के नाराज होने की बात सामने आई थी. लेकीन अब जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी (RLD) भी सपा से काफ़ी ज्यादा नाराज दिखाई दे रही है. दरअसल, सपा ने बुधवार को ही मेयर पद के लिए अपने आठ उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. इस एलान में सपा ने मेरठ नगर निगम सीट पर अपने मेयर पद के लिए विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को अपना उम्मीदवार बना दिया है. सूत्रों की मानें तो अब आरएलडी ने भी सपा द्वारा मेरठ नगर निगम सीट से सीमा प्रधान को उम्मीदवार बनाए जाने पर अपनी नाराजी जाहिर की है. इस मुद्दें पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जयंत चौधरी ही बात करेंगे.
इस मुददे पर यहां हो सकती है चर्चा
हालांकि शुक्रवार को एक कार्यक्रम के लिए जयंत चौधरी, अखिलेश यादव और चंद्र शेखर आजाद एक मंच पर एक साथ रहेंगे. तब अखिलेश यादव और जयंत चौधरी दोनों ही मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच मेरठ सीट समेत और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. हालांकि इससे पहले ही अपना दल कमरेवादी भी सपा से नाराज बताई जा रही है. अपना दल कमेरावादी के ओर से सपा से अलग राह अपनाने के साफ़ संकेत भी दे दिए हैं. निकाय चुनाव को लेकर अब तक सपा ने अपना दल कमेरावादी से कोई भी संपर्क नहीं किया है. जबकि अपना दल कमेरावादी वादी के तमाम जिलों में कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसीलिए अपना दल कमेरावादी कई जिलों में अपने उम्मीदवार घोषित भी कर रही है और इसके बाद वह अपने उम्मीदवार का नामांकन भी करने वाले हैं. अभी तक की स्थिति के हिसाब से तो ऐसे ही संकेत मिले हैं.