कम मेहमानों में करना चाहते हैं शादी
क्वालिटी वेडिंग है नये जोड़े की पसंद
कोरोना ने बदला शादी का तरीक़ा
AIN NEWS 1: कोरोना काल के बाद देश और दुनिया में काफी कुछ बदल गया है। दुनिया डिजिटल हो गई है तो लेन देने से लेकर दफ्तर-स्कूल और मीटिंग्स तक में ऑनलाइन विकल्प का इस्तेमाल होने लगा है। लेकिन एक दिलचस्प बदलाव शादियों को लेकर भी आया है। Weddingz.in
के एक हालिया सर्वे के मुताबिक कोविड-19 महामारी के बाद लोग अपनी शादियों की योजना बनाने में कई नई बातों पर फोकस कर रहे हैं। सर्वे के मुताबिक अब दूल्हा दुल्हन शादी में कम मेहमानों को बुलाने पर जोर दे रहे हैं। इसके साथ ही क्वालिटी अब दूल्हा दुल्हन की प्राथमिकता बन गई है।
भूकंप झटके दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत मे, आधी रात को घरों से निकले लोग, नेपाल में तो 6 की मौत हो गई https://t.co/f8z3S2V79O
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) November 9, 2022
डिजिटलाइज़ेशन का दाखिल बढ़ा
Weddingz.in के इस सर्वे के मुताबिक महामारी के बाद शादी की योजना में
‘डिजिटलीकरण’ पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऑनलाइन वेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर खानपान, भोजन, पेय पदार्थ समेत मनोरंजन और सजावट के बारे में सबसे ज्यादा सर्च हो रही है।
नज़दीकियों संग करेंगे शादी में धमाल
Weddingz.in के इस सर्वे के मुताबिक शादी के मौजूदा ट्रेंड के मुताबिक अब वेडिंग के लिए 43 फीसदी से ज्यादा भारतीय जोड़े अपने जीवन का ये खास दिन अपने करीबियों के साथ ही सेलीब्रेट करना चाहते हैं। घरवाले शादियों में खर्च के लिए तैयार हैं लेकिन दूल्हा दुल्हन ज्यादा जागरूक हो गए हैं। विवाह बंधन में बंधने जा रहे नए जोड़ों को संख्या से ज्यादा क्वालिटी सेलीब्रेशन पसंद हैं।
इसके लिए वो मेहमानों की लिस्ट में कमी करने से भी नहीं हिचक रहे हैं।
https://www.facebook.com/100578435979932/posts/170721958965579/?sfnsn=wiwspmo&extid=a
शादी में खूब खर्च करने वाले भी मौजूद
हालांकि शादी में खर्च करने वालों की संख्या अभी भी ज्यादा है। Weddingz.in के मुताबिक
23.2 फीसदी लोग बड़े बजट की शादियों के लिए तैयार हैं।
जबकि 17.6 फीसदी जोड़े केवल अपने नजदीकी लोगों के साथ शादी समारोह आयोजित करना चाहते हैं।
यही नहीं अब युवा पीढ़ी अपनी शादियों की योजना बनाने के लिए डिजिटल होती दुनिया में तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल करने में जुट गई है।
शादी से जुड़े आयोजनों पर खर्च बढ़ा
Weddingz.in के मुताबिक शादी के पहले प्री वेडिंग शूट कराने का ट्रेंड बढ़ गया है। वहीं शादी को केवल एक दिन का उत्सव बनाने की जगह संगीत कार्यक्रम, हल्दी सेरेमनी समेत तमाम दूसरे आयोजनों के साथ मनाने में दिलचस्पी बढ़ रही है। ऐसे में संगीत कार्यक्रम से लेकर शादी के डीजे-म्यूजिक और खाने पर लोग दिल खोलकर खर्च करने को तैयार हैं।