AIN NEWS 1 गाज़ियाबाद : जैसा की आप सभी जानते है कल यानी चार जुलाई से ही सावन का महीना शुरू हो गया है. इसमें सैकड़ो हजारों शिव भक्त कांवड़िये भगवान शिव को श्रद्धा से जल अर्पित करते हैं. और यह कांवड़ यात्रा मुख्य रूप से पैदल ही होती है. हर बार की तरह कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही गाजियाबाद यातायात पुलिस के द्वारा कुछ रूट डायवर्ट किया जाता रहा है ताकि भोले के भक्तों को व आम लोगो को भी कोई परेशानी ना हो.

वहीं, इसी रूट से ही डाक कांवड़ को भी निकाला जाता है. जान ले चार जुलाई से 18 जुलाई तक के लिए गाजियाबाद यातायात विभाग के द्वारा कुछ रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. तो हम आपकों इन नये रूट की जानकारी दे रहे है ताकि आपको कोई परेशानी ना हो.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जाने विभिन्न रूट

1– अब दिल्ली की ओर जाने वाले सभी प्रकार के बाहरी वाहनों का अब आवागमन महाराजपुर बॉर्डर, ज्ञानी बॉर्डर तुलसी निकेतन लोनी तिराहा से होकर वहा से गाजियाबाद की ओर आने की बिल्कुल मनाही होगी. इसलिए ये सभी भारी वाहन अब चौधरी चरण सिंह मार्ग का प्रयोग कर गाजीपुर मंडी से ही यूपी गेट होते हुए NH-9 से ही आवागमन करेंगे.

2– ऐसे ही दिल्ली- मथुरा-बदरपुर की तरफ से दिल्ली हो कर बुलंदशहर की ओर को जाने वाले अब सभी भारी वाहन गाजियाबाद ना आकर ओखला बैराज, डीएनडी पुल, नोएडा मोड़ से होकर गौतमबुद्ध नगर में प्रवेश कर नोएडा -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर ही ग्रेटर नोएडा, कासना, श्यामपुर मंडी होते हुए सिकंदराबाद जीटी रोड पर आकर बुलंदशहर की तरफ से अब अपने गंतव्य पर जाएंगे.

3– इसी प्रकार दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर भी भारी वाहन बागपत की ओर से लोनी में प्रवेश अब नहीं कर सकेंगे. भारी वाहन ट्रॉनिका सिटी सोनिया विहार होते हुए ही दिल्ली की ओर आवागमन करेंगे.

4– इसी प्रकार से यूपी गेट की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन जिनका गंतव्य बुलंदशहर ही है, वो डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरीफेरल होते हुए अब बुलंदशहर की ओर आवागमन कर सकेंगे.

5– ऐसे ही दिल्ली से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन जिनको हरिद्वार व देहरादून तक जाना है वो सभी डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरीफेरल होते हुए ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 से सोनीपत एवं करनाल होते हुए ही सहारनपुर होकर हरिद्वार एवं देहरादून की ओर जा सकेंगे.

6– ऐसे ही लाल कुआं से अंदर शहर की ओर किसी भी भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे NH-91 का प्रयोग कर वो सभी दिल्ली की ओर जा सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here