Ainnews1.com:– वाराणसी से मिली जानकारी के अनुसार, अभय नाथ यादव की रविवार देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। हार्ट अटैक आने पर परिजन अभय नाथ यादव को जल्दबाजी में अपस्ताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। आज के दिन सोमवार को अभय नाथ यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी केस में सभी पक्ष पोषणीयता के मुद्दे पर अपनी बहस पूरी कर चुके हैं.
अब 4 अगस्त को मुस्लिम पक्ष की ओर से प्रत्युत्तर रखा जाना था, जिसमें मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव की अहम भूमिका रहती।आपको बता दें कि इस मामले में हिंदू पक्ष की ओर से हरी शंकर जैन और उनके बेटे विष्णु शंकर जैन पक्ष रख रहे हैं। इस मामले की सुनवाई वाराणसी जिला में जा एके विश्वेश की अदालत में चल रही है।