Monday, December 23, 2024

अभिनेता प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को मिला ‘U’ सर्टिफिकेट, जाने कितनी लंबी है मूवी

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है। हाल ही में तिरुपति में एक ग्रैंड इवेंट के दौरान फिल्म का फाइनल ट्रेलर जारी किया गया। वहीं, अब फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से भी अच्छी खबर मिली है। आदिपुरुष को बिना काट-छाट के पास कर दिया गया है।

कितनी लंबी है मूवी?

आदिपुरुष को गुरुवार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने ‘U’ सर्टिफिकेट देते हुए पास कर दिया है। इसका मतलब है कि फिल्म को हर उम्र के लोगों को देखने की अनुमति है। वहीं, आदिपुरुष की स्क्रीन टाइम की बात करें तो फिल्म दो घंटे 59 मिनट लंबी है। यानी फिल्म को देखने के लिए लगभग तीन घंटे देने होगे।

आइए जानते है कि कब और कहा होगा आदिपुरुष का प्रिमियर

आदिपुरुष कुछ दिनों बाद 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले 13 जून को न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में आदिपुरुष का प्रीमियर होगा।

प्रभास और कृति सेनन स्टार आदिपुरुष को ओम राउत ने डायेरक्ट किया है। वहीं, भूषण कुमार की प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो कृति और प्रभास के अलावा फिल्म में सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत नागे भी अहम रोल में हैं। कैसी है मूवी की स्टारकास्ट?

मूवी में अहम किरदार

आदिपुरुष में प्रभास ने राघव और कृति ने जानकी का किरदार निभाया है। वहीं, हनुमान के किरदार में देवदत्त नागे और लक्ष्मण के रोल में सनी सिंह है, जबकि विलेन यानी लंकेश का किरदार सैफ अली खान ने प्ले किया है।

कितना है मूवी का बजट?

आदिपुरुष के बजट की बात करें तो फिल्म को लगभग 600 करोड़ की लागत से बनाया गया। फिल्म में भारी-भरकम वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। आदिपुरुष को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads