Ainnews1.Com मऊ: बताते चले जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में स्थित सरयू नदी के किनारे कुछ मल्लाहों को पानी के अंदर रेत में दबा शिवलिंग मिला है . शिवलिंग को नदी से निकालने के बाद गांव के मंदिर मे ले जाया गया. इसके बाद मंदिर में ग्रामीणों ने शिवलिंग की पूजा अर्चना व प्रार्थना करनी शुरू कर दी. वहीं, दूसरी शिवलिंग मिलने की सूचना मिलने पर दोहरीघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शिवलिंग को जांच के लिये थाने ले आई.उन्होंने आगे बताया, “जो लोग इसको लेकर आए थे और पुजारी जी के समक्ष इसका तौल भी कराया जा रहा है. ज्वेलर को भी बुलाया जा रहा है और उससे इस शिवलिंग की पूरी जांच कराई जाएगी. जो अन्य विशेषज्ञ एजेंसियां हैं उनसे भी शिवलिंग की पूरी जांच कराई जाएगी कि आखिर यह शिवलिंग किस क्षेत्र से हो सकते है या फिर इसके पीछे का पूरा प्रकरण क्या है. पूरी जांच करा कर जो आगे की कार्रवाई होगी निश्चित की जाएगी.”एसपी अविनाश पांडे के अनुसार, “अगर कोई बात नहीं आती है तो जिस थाना क्षेत्र के लोगों ने इसको प्राप्त किया है, उनको विधि विधान के अनुसार सुपुर्द कर जो भी स्थापित करने की प्रक्रिया होंगी, वह कराई जाएगी. लेकिन पहले इसकी सभी विशेषज्ञ एजेंसी से जांच कराई करानी जरुरी है .”