‘अमिताभ के 80वें जन्मदिन पर विशेष’ जब सभी काम छोड़कर उनसे मिलने पहुँचे थे मुलायम सिंह यादव।

0
494

AIN NEWS 1 :  बता दें राजनीतिक क्षेत्र से बेहद दुखद खबर सबके सामने आई है. यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव अब इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं।. पूरे देश के लिए यह एक कभी ना पूरी होने वाली बड़ी क्षति है. राजनीतिक क्षेत्र के वह एक मज़े हुए खिलाड़ी थे. फिल्‍म इंडस्‍ट्री से भी उनका खास कनेक्‍शन रहा. वह अमिताभ बच्‍चन और उनके परिवार के साथ बहुत करीबी संबंधों को लेकर हमेशा चर्चा में रहे. उनके बीच की नजदीकियों को बयां करने वाले कई सारे किस्‍से हैं. इनमें से एक से आपको रूबरू कराकर उनकी दोस्‍ती को याद करते हैं.

अमर सिंह बने थे दोस्‍ती की वजह 

मुलायम सिंह और अमिताभ की दोस्‍ती की वजह अमर सिंह ही बने थे. उनकी वजह से ही दोनों एक दूसरे के काफ़ी करीब आए थे. शुरुआत में अक्‍सर तीनों एक साथ ही नजर आते थे. धीरे-धीरे मुलायम और अमिताभ के बीच जबरदस्‍त बॉन्डिंग बन गई और फिर वे एक दूसरे के घर भी आने-जाने लगे.

देखे अब तक की खबरें फटाफट अंदाज में ,हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले ,बैल आइकन को जरूर दबाएं धन्यवाद

 

अमिताभ को बनाया था ब्रांड एंबेसडर 

कहते हैं कि मुलायम के कहने पर ही अमिताभ पूरी यूपी के ब्रांड एंबेसडर बने थे. उनकी वाइफ व एक्‍ट्रेस जया बच्‍चन भी मुलायम की पार्टी से ही सांसद बनीं थी . अमिताभ और उनके परिवार के लिए मुलायम के दिल में कितनी खास जगह थी, इसको समझने के लिए एक वाकया ही काफी है जब कुछ ऐसा हुआ था कि मुलायम अपना सारा काम छोड़कर अमिताभ के घर की तरफ दौड़ पड़े थे. कारण ही कुछ ऐसा था कि वह खुद को रोक नहीं पाए और किसी तरह उनके पास पहुंच गए.

जब हरिवंशजी की तबीयत हुई थी खराब 

साल 1994 में जब मुलायम ने यश भारती सम्‍मान की शुरुआत की थी. एक साल पहले वह दूसरी बार यूपी के मुख्‍मंत्री बने थे. अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्‍चन को भी इस सम्‍मान से नवाजा जाना था. इसके लिए लखनऊ में आयोजित समारोह में शामिल होना था, मगर अचानक से अमिताभ के पिता की तबीयत कुछ बिगड़ गई और वह समारोह में शामिल नहीं हो सके. इसकी खबर जब मुलायम तक पहुंचीं तो वह तुरंत अपना सब काम छोड़कर अमिताभ के घर ही पहुंच गए और वहीं हरिवंश राय जी को सम्‍मानित किया. तो ऐसी थी अमिताभ से मुलायम की मित्रता, जो अब यादों का हिस्‍सा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here