अमित शाह को खेल मंत्रालय भेज दो , इस मामले पर डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी पर कसा तंजा!
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी के नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
उन्होंने इशारों ही इशारों में गृह मंत्री को असफल करार देते हुए ट्वीट किया हैं कि उन्हें खेल मंत्रालय भेज देना चाहिए। यह पूरा ट्वीट उन्होंने मणिपुर में भड़की हिंसा को लेकर किया है।
अपने ट्वीट में स्वामी ने लिखा है कि ‘अब समय आ गया है कि बीजेपी की मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर दिया जाए और संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत केंद्रीय शासन लागू कर दिया जाए। अमित शाह को खेल मंत्रालय भेज दिया जाए।‘
गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले महीने के शुरुआत से भड़की मेइती और कुकी समुदाय के लोगों के बीच हिंसा अभी तक नहीं थम सका है। इस हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोग मारे चुके हैं। दरअसल मेइती समुदाय लंबे समय से खुद के लिए शेड्यूल कॉस्ट के दर्जे की मांग कर रहा है। पिछले महीने 3 मई को मेइती समुदाय की इस मांग के विरोध में पहाड़ी इलाकों में आदिवासी एकजुटता मार्च किया था, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी थी। मणिपुर में फैली हिंसा को लेकर केंद्र की सरकार ने कई कदम उठाये है, बावजूद वहां हालत सामान्य नहीं हो सके है।