AIN NEWS 1 अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम जन्मभूमि को अब बम से उड़ाने की धमकी मिलने से काफ़ी हड़कंप मच गया है. इसकी सूचना मिलने पर सुरक्षा एजेंसियां यहां पूरे अलर्ट मोड पर आ गई हैं. नेपाल से शालिग्राम पत्थर उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचने पर जहां पूरा देश काफ़ी ज्यादा उत्साहित है, प्रसन्नचित है. वहीं, रामजन्म भूमि को अब बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरा शासन-प्रशासन काफ़ी हरकत में आ गया है.
जनकपुर से देव शिला लेकर बुधवार की देर रात यात्रा अयोध्या पहुंची गई थी. गुरुवार सुबह को विधि पूर्वक इसका पूजन-अर्चन भी किया गया. प्रदेश और देश में इसकी काफ़ी ज्यादा खुशियां मनाई जा रही हैं.पुलिस को सूचना देने वाले मनोज कुमार बताते हैं कि वो इस समय प्रयागराज में कल्पवास कर रहे हैं. उनका निवास राम जन्मभूमि से सटे रामलला सदन मंदिर में ही है. मनोज ने बताया कि सुबह लगभग 5:30 बजे उन्हें एक फोन आता है जिसमें फोन करने वाला शख्स उनसे कहता है कि सुबह 10 बजे तक राम जन्मभूमि को बम से उड़ा देगा. इसके बाद मनोज कुमार ने थाने को इसकी सूचना दी.पुलिस को जैसे ही राम जन्मभूमि को उड़ाने की सूचना मिली वो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी पूरी जांच पड़ताल में जुट गई. जिस नंबर से फोन आया था उसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. वो इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है. इसके अलावा, खुफिया विभाग भी धमकी मिलने के बाद काफ़ी ज्यादा अलर्ट मोड में है.
We have to fight against Islamic Terrorism which is a very serious threat to human man kind.