AIN NEWS 1: राम जन्मभूमि अयोध्या में निर्माणाधीन राममंदिर के भूतल का लगभग 80 फीसदी काम अब पूरा हो चुका है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की भी जोरों से तैयारी शुरू हो गई है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने काशी के विद्वानों से इस प्राण प्रतिष्ठा की तीन शुभ तिथि मांगी थीं। विद्वानों द्वारा 22 जनवरी की इस तिथि को ही शुभ बताया गया है।श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पूरी योजना है कि जनवरी 2024 तक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भव्य गर्भगृह में धूम धाम से कर दी जाए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने काशी के दिग्गज विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ से कुल तीन मुहूर्त मांगे थे। 15 जनवरी से 25 जनवरी 2024 के भीतर यह मुहूर्त उनसे निकालने को कहा गया था। गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने 22 जनवरी 2024 का एक मुहूर्त निकाला है। इसके अलावा उन्होंने फरवरी में भी एक मुहूर्त निकालकर ट्रस्ट को बताया। आगे बताते चलें कि ज्योतिषविद् आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने ही जन्मस्थान पर भगवान राम के भव्य मंदिर के शिलान्यास के लिए भी मुहूर्त निकाला था।

इस मुहूर्त के समय ही पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान रामलला के मंदिर की यहां पर आधारशिला रखी थी। हालांकि ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इन संबंध में कुछ भी और बताने को इंकार किया है। ट्रस्टियों का कहना है कि देश भर के विद्वानों से अभी राय ली जा रही है, सभी की सहमति से ही प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त तय किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here