Sunday, December 22, 2024

अलीगढ़ में युवक ने काफ़ी ज्यादा उत्पात मचाया , मन्दिर की मूर्तियाें को खंडित कर बाहर फेंका, हंगामे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: अलीगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मलसई व शेरपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में लगी एक मन्दिर से हनुमान जी की प्रतिमा को एक नशेड़ी युवक ने महात्मा से झगड़ा होने के बाद रविवार की रात को खंडित कर दिया। आरोपित ने इन मूर्तियों को निकालकर मन्दिर से बाहर फेंक दिया। इससे आक्रोशित कई लोग हनुमान मंदिर पर पहुंच गए और मूर्ति को लगवाने के साथ ही आरोपित युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काफ़ी हंगामा किया। और लोगो ने छर्रा-कासगंज मार्ग पर काफ़ी जाम लगा दिया। एसडीएम व सीओ के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए थे। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसे शांतिभंग के मामले में जेल भेज दिया गया है।छर्रा-कासगंज मार्ग स्थित गांव मलसई पर एक शिव मंदिर है। इस मन्दिर पर गांव के ही वृद्ध मोतीराम रहते हैं। रविवार देररात गांव का ही उमेश मंदिर के बाहर से तेज आवाज में कोई गाना गाते हुए निकल रहा था। मंदिर पर रहे सेवादार ने इसका वहा विरोध किया तो आरोपित उनसे झगड़ा करने लगा। उसने नशे की हालत में मंदिर मे रखी मां दुर्गा की प्रतिमा को भी खंडित कर दिया और उसके बाद शिव मंदिर में वह पहुंचा।

जाने महात्मा से मारपीट की और मुर्तियां की खंडित

आरोप है कि महात्मा से मारपीट करते हुए उसने शिव परिवार की मुर्तियों को खंडित कर दिया। उसके बाद वह नगला सुम्मेर मार्ग पर पहुंच गया और वहां भी उसने भगवान शिव जी की मुर्ति को खंडित कर दिया। यहां पर भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह छर्रा-कासगंज मार्ग स्थित गांव शेरपुर मोड़ पर बने हनुमान मंदिर पर भी पहुंच गया। जहां उसने भगवान राम, लक्ष्मण एवं जानकी की मुर्ति के साथ साथ हनुमान जी की प्रतिमा को भी खंडित कर दिया और वहां से राम-लक्ष्मण, जानकी की प्रतिमाओं को सड़क पर फेंक दिया।

जाने जब सैकड़ों लोग मंदिर पर पहुंच गए

सुबह लोगों ने मंदिरों की प्रतिमाओं को इस प्रकार खंडित देखा तो लोग काफ़ी ज्यादा आक्रोशित हो गए, मगर गांव के ही युवक होने के नाते मलसई के लोग कुछ शांत रहे। इधर हनुमान मंदिर पर खंडित की गई मूर्तियों की सूचना पर गांव शेरपुर के सैकड़ों लोग मंदिर पर जा पहुंच गए और उन्होंने छर्रा-कासगंज मार्ग पर जाम लगा दिया।

जाने आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

सूचना पर एसएचओ संजीव कुमार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। इसके बाद दादों, छर्रा, पालीमुकिपुर पुलिस के साथ दमकल की गाड़ी भी बुला ली गई। लेकिन, आक्रोशित लोग अपनी मूर्तियां बदलवाने की मांग पर अड़े रहे। बाद में एसडीएम अतरौली महिमा सिंह व सीओ छर्रा शुबेंदु वहां पहुंचे और उन्होंने मूर्ति बदलवाने का लोगो को आश्वासन दिया, तब जाकर लोग माने। पुलिस ने आरोपित युवक उमेश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक, आरोपित नशेड़ी है। वह गांजा आदि का भी इस्तेमाल करता है। वह दिन-रात नशे में इधर-उधर घूमता ही रहता है। मानसिक रूप से भी वह परेशान है। इधर, नई मूर्तियों को लगवाने की कवायद की जा रही है।

अब इनका कहना है

गांव मलसई में एक युवक का गांव के मंदिर पर रह रहे महात्मा से ही किसी बात पर झगड़ा हो गया था। इसके बाद युवक ने मंदिर की मुर्तियों को खंडित कर दिया था। युवक के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत करते हुए उसे शांतिभंग में जेल भेज दिया है। -पलाश बंसल, एसपी देहात

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads