AIN NEWS 1: बता दें मेरठ में एमडीए सीमा में बगैर नक्शा पास कराए विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर बुधवार को एमडीए का बुलडोजर चल गया। एमडीए प्रशासन ने पीवीवीएनएल को बिजली कनेक्शन नहीं देने और प्लॉट की खरीद फरोख्त नहीं किए जाने के लिए स्टांप एवं सहायक महानिरीक्षक निबंधन को भी पत्र लिखा है। अवैध कॉलोनी में कोई निर्माण या प्लाट बेचने का काम किया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।एमडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर एमडीए के जोनल अधिकारी वीके सोनकर अपने साथ एमडीए की टीम और थाना कंकरखेड़ा पुलिस को भी लेकर नंगलाताशी कासमपुर पहुंचे। जोनल अधिकारी ने बताया कि जगत सिंह, विरेंद्र सिंह व मनोज सिंह पुत्रगण बलजीत सिंह ने ग्राम नंगलाताशी कासमपुर में लगभग 12 हजार वर्ग मीटर में तीर्थ कुंज नाम से अवैध कॉलोनी विकसित की है। एसीएम संगीता सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया।
टीम में नोडल अधिकारी विवेक शर्मा, अवर अभियंता देवेंद्र सिंह और राकेश पंवार आदि भी मौजूद रहे।एमडीए की दूसरी टीम ने थाना खरखौदा क्षेत्र के अंतर्गत अलीपुर जिजमाना में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया। नोडल अधिकारी नीरज कुमार अवर अभियंता संजय वशिष्ठ ने बताया कि कॉलोनाइजरों को कई बार चेतावनी दी गई है कि अगर बगैर मानचित्र पास कराए कॉलोनी विकसित की गई तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://www.facebook.com/100578435979932/posts/173048548732920/?sfnsn=wiwspmo&extid=a&mibextid=RUbZ1f