अवैध पटाखा बनाने की फैक्टरी का किया गया भंडाफोड़, सात आरोपी हुऐ गिरफ्तार !

0
148

अवैध पटाखा बनाने की फैक्टरी का किया गया भंडाफोड़, सात आरोपी हुऐ गिरफ्तार !

यूपी के गाजियाबाद के मुरादनगर मे एक पटाखा फैक्टरी के भड़ाफोड़ किया गया है जिसमें सात लोगो के गिरफ्तार भी किया गया है । लोगो के साथ ही पटाखा बनाने का सामान भी बरामद किये गये है अपको बता दे कि मुरादनगर के  खिमावती गांव में पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर अवैध पटाखा बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व मशीन बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोग शादी समारोह, बर्थडे व दीपावली के लिए पटाखों का निर्माण कर रहे थे।

एसीपी नरेश कुमार ने दी जामकारी     

बता दे कि एसीपी नरेश कुमार ने मीडियो को जानकारी देते हुऐ कहा कि मुझे अवैध फैक्टरी की सूचना मिली कि खिमावती गांव में एक मकान में अवैध रूप से पटाखा बनाने की फैक्टरी चल रही है। सूचना पर थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। तभी सुचना मिलने के रात को ही पुलिस ने मकान पर छापा मारा। इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई।   साथ ही एसीपी ने बताया कि मौके से आरिफ, आबिद, गफ्फार, निशार, हसमुद्दीन, रिजवान निवासी फर्रूखनगर लोनी व मेरठ लिसाड़ी गेट निवासी साहिल को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोग काल्ड फायर पायरो बनाते थे। मौके से 261 फायर शॉट, 46 किलो तीन सौ ग्राम फायर शाटस में प्रयोग होने वाला सफेद पाउडर, 27 किलो पांच सौ ग्राम फायर शाट में प्रयोग होने वाला काला पाउडर बारूद ,13 बोरो में फायर शॉटस बनाने वाले गत्ते बरामद किये हैं। फिहलाल पुलिस ने  सातो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है और कहा कहा अबैध फैक्टरी है इसका भी जांच पड़ताल करने में लग गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here